इटावाः जन सामना ब्यूरो। भले ही उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस बल को सुधरने की लाख कोशिश कर रही हो लेकिन ये पुलिस है जो सुधरने का नाम नही लेती। इसका जीता जागता नजारा इटावा में देखने को मिला। पूरा मामला जिले सैफई थाने का है जहाँ एक पुलिस बाले ने मासूम बालक को जमकर पीटा। पता चला कि सैफई थाने के दरोगा ने एक मासूम बालक को चोरी के आरोप में पकड़ा था लेकिन मासूम की माँ ने बताया कि मेरा बेटा मेरे साथ सैफई पीजीआई में दवाई लेने आये थे तभी दरोगा योगेन्द्र शर्मा ने मेरे बेटे को मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ लिया। उसने बताया कि पुलिस मासूम को थाने ले आई जहाँ दरोगा योगेन्द्र शर्मा ने 14 साल के मासूम की तलाशी ली, लेकिन मोबाइल नही बरामद हुआ जिसके बाद दरोगा ने अपनी दबंगई दिखाई और मासूम की पिटाई लगाई। इतना ही नहीं मासूम को छोड़ने के लिए 10 हजार रुपये की मांग की। बताया गया कि रुपये मिलने के बाद मासूम को छोड़ा गया। हालांकि पूरा मामला मीडिया के सामने आने पर दरोगा योगेन्द्र को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर जांच के आदेश दिए लिया हैं। अब सोचने बाली बात यह है कि कबतक पुलिस अपनी गुंडई दिखाती रहेगी क्या सरकार ऐसे पुलिस कर्मियों पर कोई बड़ी कारवाही करेगी ये देखना होगा ।