Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लायर्स एसोसिएशन ने आयोजित की मानवाधिकार गोष्ठी

लायर्स एसोसिएशन ने आयोजित की मानवाधिकार गोष्ठी

कानपुर, जन सामना संवाददाता। घाटमपुर कस्बा स्थित रुचि गेस्ट हाउस में रविवार अपराहन लायर्स एसोसिएशन द्वारा मानवाधिकार दिवस पर गोष्ठी का आयोजन कर लोगों को जानकारियां दी गई। गोष्ठी की अध्यक्षता एडवोकेट कुलदीप सिंह द्वारा की गई उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मानवाधिकार हनन के सबसे ज्यादा मामले हुए हैं। इसमें पुलिस उत्पीड़न के मामले ज्यादा है। इस पर गंभीरता से विचार करते हुए मानवाधिकार कानून की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों में पहुंचाने की जरूरत है। संगठन ने हेल्पलाइन नंबर 9984 9238 94 जारी कर लोगों से अपील की कि वह अपनी शिकायतें इस नंबर पर कर सकते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बार एसोसिएशन महामंत्री महेंद्र प्रताप यादव अहमद शहीद राजेंद्र गुप्ता विजयलक्ष्मी सचान आदर्श हरिनाथ सिंह सुरेंद्र यादव गुलाब आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि मानवाधिकार कार्यकर्ता टीम बनाकर उत्पीड़न के मामलों को रोका जाएगा और सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी का कानून का पालन कराया जाएगा।