Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्रीमद् भागवत कथा एवं संत सम्मेलन की तैयारियां शुरू

श्रीमद् भागवत कथा एवं संत सम्मेलन की तैयारियां शुरू

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय सोउहम् महामण्डल के तत्वावधान में 39 वें अखिल भारतीय संत सम्मेलन एवं श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 15 दिसम्बर से किया जा रहा है। आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई है। सोउहम् की कलश यात्रा निकाली जायेगी। जिसमें 651 सौभाग्यवती महिलाऐं शामिल होंगी।
आयोजन कमेटी के संयोजक चन्द्रप्रकाश शर्मा ने वार्ता करते हुए बताया है कि वार्षिक धार्मिक कार्यक्रम पिछले 38 वर्षो से होता चला आ रहा है। 15 से 22 दिसम्बर तक होने वाले अखिल भारतीय संत सम्मेलन एवं श्रीमद्भागवत कथा रामलीला मैदान में होगी। कलश यात्रा 15 दिसम्बर को प्रातः नौ बजे सदर बाजार स्थित राधाकृष्ण मंदिर से शुरू होगी। जो घंटाघर, सदर बाजार, गजं चैराहा, डाकखाना चैराहा, कोटला रोड, रामलीला तिराहा होती हुई रामलीला मैदान स्थित कथा पण्डाल में पहुंचेगी। कलश यात्रा का शुभारम्भ संतोष अग्रवाल, पंकल अग्रवाल के द्वारा किया जायेगा। कलश यात्रा मार्ग को तोरण द्वारों से सजाया जायेगा। जिसमें 651 सौभाग्यवती महिलाऐं पीताम्बर साड़िया पहनकर सिर पर कलश धारण कर-कर चलेंगी। तीन रथों पर संत व महापुरूष विराजमान होंगे। सचिव द्विजेन्द्र मोहन शर्मा ने बताया है कि सोउहम पीठ के उत्तराधिकारी स्वामी सत्यानंद जी महाराज की अध्यक्षता में सभी कार्यक्रम सम्पन्न होगे। रामलीला मैदान में कलश यात्रा का शुभारम्भ एवं दीप प्रज्जवल संजीव मित्तल, संजय मित्तल, भगवानदास बंसल, हरंवश शर्मा करेंगे। परीक्षक जीके शर्मा, वंदना शर्मा, यज्ञपति ओमप्रकाश शर्मा, मालती शर्मा होगी। कथा प्रात नौ बजे से 12 बजे तक और संत सम्मेलन दोपहर दो से सांय पांच बजे तक होगा। कथा व्यास पं. रामगोपाल शास्त्री है। वार्ता के समय अभिषेक मित्तल चंचल, गोपाल बिहारी, हरिओम वर्मा, प्रवीन अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सर्वेश दीक्षित, शिवनरायन यादव, अनुग्रह गोपाल अग्रवाल, उमाकांत पचैरी, दिनेश अग्रवाल, महेन्द्र कुमार, कुवर श्रीपरमाण, दिनेश लहरी आदि मौजूद रहे।