फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शिकोहाबाद नगर के जिला चिकित्सालय में नये इमरजेन्सी जब से चालू कराई गयी है तब से अब तक कोई भी सुरक्षा नही है। काफी प्रयास के बाद लोगो ने जब बडे अधिकारियो को मरीजो की सुरक्षा को लेकर सवाल किया तो वहाॅ पुलिस चैकी तो बन गयी मगर उसमे कोई भी पुलिसकर्मी तैनात नहीं किया गया। अब सवाल यह उठता है कि कई बार जिला संयुक्त चिकित्सालय में लडाई -झगडे और पथराव हुआ लेकिन अभी तक कोई भी पुलिसकर्मी तैनात नही किया गया। क्या अधिकारी बडी घटना का इंतजार कर रहे है। जब आज यही झगडा अधिक बढ जाता है और लोगो द्वारा सूचना पुलिस को नहीं दी जाती तो कोई भी बडा हादसा हो सकता था। लोगो ने कहा कि कई बार लोग चिकित्सालय में शराब पीकर झगडा करते है जिससे चिकित्सक भी हैरान हो जाते है वह अपनी जान बचाने को इधर से उधर बचते नजर आते है। अब देखना होगा कि क्या जिला सयुक्त चिकित्सालय में पुलिस पिकेट लगाई जायेगी या नहीं? यह तो आगे आने वाला समय ही बतायेगा।