कानपुर, स्वप्निल तिवारी। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में नगर अध्यक्ष मोईन खान की अध्यक्षता में दयानंद गर्ल्स कॉलेज के निकट ईवीएम को हटाए जाने के लिए हस्ताक्षर अभियान किया गया जानकारी देते हुए शहर अध्यक्ष मोईन खान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश में ईवीएम हटाओ लोकतंत्र बचाओ अभियान चलाया जा रहा है जिसमें हस्ताक्षर के माध्यम से आम जनता ईवीएम का विरोध कर रही है और कह रही है वैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए जिससे चुनाव की निष्पक्षता सभी के सामने रहे ना कि ईवीएम मशीन से चुनाव में जो भ्रष्टाचार हो रहा है जो छोटी राजनीति हो रही है इसका जनता भी विरोध कर रही है और जनता भी जान चुकी है कि अगर ईवीएम मशीन से चुनाव होगा तो भाजपा कभी नहीं हार सकती है क्योंकि उसमें खेल किया गया है और जहां ईवीएम से चुनाव नहीं होता है वहां भाजपा चुनाव हार जाती है। मुख्य रुप से उपस्थित मोईन खानए आशु खानए वरुण मेहताए नंदलाल जायसवालए दीपा यादव अर्चना शुक्लाए शशि शर्माए शकीला बानोए मधु तिवारीए अनीसा बेगमए सविता मिश्राए व सरिता यादव आदि लोग मौजूद रहे।
छायाकार: नीरज राजपूत