शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। मैथा तहसील के लायर्स एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कासगंज में हुई घटना की निन्दा करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नाम उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि को सौपा ज्ञापन। मैथा लायर्स एसोसिएशन अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री से राष्ट्र व देश भक्ति तिरंगा यात्रा में उपद्रवियों द्वारा जघन्य अपराध करने वालो को सजा दिलाने की मांग की तथा लापरवाह अधिकारियों पर कार्य वाही किये जाने की मांग की चन्दन गुप्ता के परिजनों को 50 लाख मुवाजे की मांग की साथ ही आरोपियों को जल्द पकड़ कार्यवाही किये जाने की मांग की है। लायर्स एसोसिएशन मैथा तहसील अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया ने बताया कि कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान हुए जघन्य अपराध की पूरा देश निंदा कर रहा है। वही लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही हो। जिससे भविष्य में ऐसी घटना घटित न हो। घटना को अंजाम देने वालो को सरकार जल्द गिरफ्तार कर उन्हें सजा दे। 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जँहा पूरा देश खुशियां मना रहा था वही कासगंज जैसे इलाके में घिनौंनी साजिश कर दुश्मनों ने तिरंगा यात्रा निकाल रहे देश भक्तों पर जानलेवा हमला कर चन्दन गुप्ता को मौत के घाट उतार दिया। वही सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है अभी तक आरोपियों को पुलिस नही पकड़ सकी है। लायर्स एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मांग की है की चन्दन के परिजनों को 50 लाख रुपये दिए जाए वही आरोपियों को पकड़ कर कठोर सजा मिले। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की जाये। जिससे भविष्य में राष्ट्रीयता को भंग करने की कोई हिमाकत न कर सके। वही तिरंगा यात्रा की घटना को राजनीतिक पार्टियां राजनीति से जोड़ कर देख रही है जबकि राष्ट्र और देश भक्ति की भावना को राजनीति से नही जोड़ना चाहिए। राष्ट्र प्रेम से बढ़कर कुछ नही है। जो हमारे राष्ट्रीयता व भारत देश के खिलाफ साजिश रचने वालों को देश से बाहर निकाल देना चाहिए। उन महान आत्माओं का काम भी आज सिर शर्म से झुका होगा। जो इस देश को आजाद कराने के लिए क्या कुछ नही किया शूली पर चढ़े, जान की परवाह न करते हुए आजादी की लड़ाई लड़ी पर कुछ चंद आस्तीन के सांपो ने देश में रहकर भारत देश का नमक खाकर उन्ही के साथ गद्दारी कर रहे है। ऐसे चंद आस्तीन के सांपो को इस भारत देश से निकाल कर बाहर फेकना होगा। हमारा देश शांति प्रिय देश रहा है और रहना चाहिए। आप को बता दे कि उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने टेलीविजन पर बताया कि यह घटना उत्तर प्रदेश के लिए एक क्लंक है ऐसी घटना से हमारे देश की शांति भावना भंग होती है। कासगंज की घटना को अंजाम देने वालो पर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। मैथा तहसील के लायर्स एसोसिएशन पदाधिकारियो ने धरना प्रदर्शन कर चन्दन गुप्ता के हत्यारों को सजा की मांग करते हुए परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता देने की मांग की है वही मुख्य रूप से अधिवक्ता अंकित चंदेल, रामप्रताप, अनुराग, विवेक, भूपेन्द्र, विनोद, राजीव, राजवीर, रामनरेश, रोहित, अजय, अशोक सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।