कानपुर, स्वप्निल तिवारी। परिषदीय कर्मचारियों के काम हटाकर राजय कर्मचारियों को दिये जाने के विरोध में उ0प्र0 बेसिक शिखा परिषद कर्मचारी एसोसिएशन के प्रान्तीय महामंत्री शहाब सरताज व मण्डल अध्यक्ष इन्द्र मणिकान्त मिश्रा ने नेतृत्व में मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक कार्यालय में कर्मचारियों ने जमकर धरना प्रदर्शन किया और कर्मचारी एकता जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए अपना आक्रोश जताया। धरने को सम्बोधित करते हुए प्रान्तीय महामंत्री शहाब सरताज ने कहा कि वर्तमान उ0प्र0 सरकार कर्मचारियों की लोकप्रिय सरकार है, उसके बावजूद परिषदीय कर्मचारियों का उच्चाधिकारियों द्वारा शोषण व उत्पीड़न किया जा रहा है, जिसकी वजह से कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। परिषद के लिपिकों के विरूद्ध एक विधायक के लेटर पैड पर विधायक के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर कुछ तथा कथित लोगों द्वारा लिखित रूप में उच्चाधिकारियों से शिकायत की गयी जो कि फर्जी शिकायत और निराधार है। इसके अलावा अतिरिक्त बिना जांच के कर्मचारियों का कार्य परिवर्तन किये जाने से कर्मचारियेां में रोष व्याप्त है। उन्होने विधायक के लेटर का इस्तेमाल करने व लेटर पैड के माध्यम से फर्जी व मनगढंत शिकायत करने वालों के खिलाफ जांच कराकर कार्यवाही की मांग की। इन्द्रमणि ने बताया कि एडी बेसिक को सम्बन्धित समस्या का ज्ञापन सौंप कर तत्काल मामले का निसतरण कराने की मांग की गयी है। उन्होने चेतावनी देते हुए कहा कि समस्या का निस्तारण शीघ्र नही किया गया तो कर्मचारी 12 फरवरी से भूख हड़ताल व अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन करने को बाध्य होगें। इस अवसर पर सुधीर मिश्रा, सुनील तिवारी, सुखेन्द्र सिंह यादव, मो0 परवेज आलम, नवीन सिंह राठौर, आलोक श्रीवासतव, पंकज मिश्रा, अनिल द्विवेदी, धीरेन्द्र त्रिवेदी, फजील अहमद, मो0 रियाद, पुष्पेंद्र, आफताब अहमद, अमित, गौरव आदि लोग मौजूद रहे।