कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। उ0प्र0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर सीएसए में काटे गये 22 हरे-भरे पेडो के विरोध में एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन द्वारा कोतवाली कानपुर में मुख्यमंत्री और वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए प्रार्थनापत्र देकर गिरफ्तारी की मांग की गयी। पहले थना प्रभारी कोतवाली धमेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री का नाम देखकर मामले का टालने का प्रयास किया लेकिन संस्था के लोगो के कहने पर उन्होने प्रार्थनापत्र लेकर अपनी जीप में डाल दिया। इस दौरान हयात जफर हाशमी तथा मो0 खान ने कहा कि दो दर्जन हरे पेड काटा जाना पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने और जीव की हत्या को लेकर मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है। कहा गया कि यदि कोतवाली से मुकदमा दर्ज नही होता है तो हाईकोर्ट का सहारा लिया जायेगा तथा दोषियों पर कडी कार्यवाही की मांग की जायेगी। इस अवसर पर जावेद मोहम्मद खान, आशीष मिश्रा, मौ0 जहूर आलम, रईस पहलवान, युसुफ रजा मंसूरी आदि लोग मौजूद रहे।