कानपुर, स्वप्निल तिवारी। आयुष डाँक्टर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में अध्यक्ष डॉ महेंद्र यादव की अध्यक्षता में कानपुर प्रेस क्लब में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए डॉ महेंद्र यादव ने बताया कि प्रेस क्लब में आयुष डॉक्टर्स एसोसिएशन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। जिसमें बताया कि आयुष डॉक्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश व दूसरे प्रदेश के सभी आयुष डॉक्टर्स दिल्ली में राम लीला मौदान में 05से 06 फ़रवरी को एनएमसी बिल व ब्रिज कोर्स की मांग व समर्थन में एक विशाल धरना प्रदर्शन व शक्ति प्रदर्शन का आयोजन कर रहे है व उत्तर प्रदेश के समस्त आयुष डाक्टर्स को साथ आने के लिए आमंत्रित व आव्हान कर रहे है।जिस ब्रिज कोर्स का आईएमए विरोध कर रहा है आईएमए नही चाहता कि हम लोगो को इस ब्रिज कोर्स की सुविधा मिले। जिससे उनको डर है कि उनकी मोनो पॉली खत्म हो जाएगी। व लोगों को गाँवो में भी बेहतर चिकित्सा सुविधायें मिलेंगे तो शहरों में जो बड़े बड़े अस्पताल खोल रखे है उसमें उनका व्यवसाय काम हो जायेगा। तथा अभी जो उनको सस्ते आयुष डॉक्टर्स उनके अस्पतालों में काम करने के लिए मिल जाते है वो नही मिलेंगे और वो आयुष डॉक्टर्स का शोषण नही कर पाएंगे।व बार बार छोटी छोटी बातों को लेकर वो हड़ताल कर लेते है और सारी स्वास्थ सेवाएं रोक देते है जिससे आम जन मानस को कितनी परेशानिया होती है वो नही होगा।
रामलीला मैदान दिल्ली में आयुष डॉक्टरों का विशाल धरना प्रदर्शन 5 को
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित रहे अध्यक्ष डॉ महेंद्र यादव, सचिव डॉ विनोद शंखवार, कोषाध्यक्ष डॉ अवधेश यादव,डॉ स्नेहा सचान,डॉ सुभाष,डॉ सिराज डॉ गौरव,डॉ सत्यम,डॉ सरवर, डॉ सुहैल उपस्थित रहे।