Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद में 10 फरवरी को

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद में 10 फरवरी को

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु कपडे, सर्राफा, बर्तन आदि के बिक्रेता सम्पर्क करें 5 फरवरी को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद में 10 फरवरी को वृहद सामूहिक विवाह कार्यक्रम किया जाना है जिसमें वैवाहिक जोडों को वस्त्र, चांदी की पायल, बिछिया एवं बर्तन आदि दिये जाने की व्यवस्था है। उक्त कार्यक्रम की सफलता के लिए इससे संबंधित कपड़े, सर्राफा एवं बर्तन से संबंधित बिके्रता जो इस पुनीत कार्य के लिए इन वस्तुओं की आपूर्ति के इच्छुक हो वे 5 फरवरी को प्रातः 10 बजे जिलाधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी दरे सामग्री का नमूना प्रस्तुत कर सकते है। इसके अलावा जो ऐसे सामाजिक कार्यकर्ता जिन्हें सामूहिक विवाह करायें जाने के अनुभव या सहयोग आदि जैसा कि अवगत कराया गया है कि इन समाज से जुडे कार्यो में जनपद के कई वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी अपना योगदान देते रहे है। जैसा कि बैठक में जनसामान्य द्वारा अवगत कराया गया कि वरिष्ठ पत्रकार/समाजसेवी जय कुमार मिश्रा, विजय शंकर कौशल, संजय दीक्षित, कंचन मिश्रा, लक्ष्मी ब्यूटी पार्लर की ब्यूटीशियन मीना कुशवाहा व उनकी टीम बन्दना गुप्ता, प्रिया गुप्ता, शीतल गुप्ता, आरती, पूजा आदि भी अपने बहुमूल्य सुझावों से प्रशासन को अवगत करा दे ताकि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम सफल होने में सहयोग मिले। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव लोचन मिश्रा ने दी है। उन्होंने कहा आयोजित कार्यक्रम में वर-वधू साज सज्जा कार्यक्रम स्थल की साज सज्जा, खान पान की गुणवत्ता आदि अन्य व्यवस्थाओं में कमी नही आने दी जायेगी। एएमए मणिन्द्र सिंह व जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव लोचन मिश्रा ने आमजन से कहा है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम में यदि कोई समाजसेवी आदि अपना कोई सुझाव या सहयोग देना चाहेता है तो वह एएमए मणिन्द्र सिंह व जिला समाज कल्याण अधिकारी व समाजसेवी कंचन मिश्रा आदि से सम्पर्क कर दे सकता है।