वाराणसी, जन सामना ब्यूरो। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वी. बी. एस. पूर्वांचल विश्वविद्यालय और जननायक चंद्रशेखर सिंह विश्वविद्यालय, बलिया से सम्बद्ध अनुदानित(ऐडेड) महाविद्यालय के अनुमोदित शिक्षकों की एक आवश्यक बैठक शाहिद उद्यान पार्क सिगरा, वाराणसी में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश अनुदानित महाविद्यालय अनुमोदित शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. के. एस. पाठक ने की। बैठक में प्रदेश के अनुदानित महाविद्याल के अनुमोदित शिक्षको के विनियमितीकरण की दिशा की ओर एवं अन्य मुद्दों पर उप-मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा द्वारा 01 फरवरी 2018 को लखनऊ में अधिकारियों एवं पदाधिकारियो संग ली गई सकारात्मक मीटिंग का स्वागत किया गया और इस हेतु अगले 15 दिनों के अंदर होने वाली संभावित मीटिंग में सकारात्मक परिणाम की आशा व्यक्त की गई। साथ ही इसके लिए अनुदानित महाविद्यालय अनुमोदित शिक्षक संघ द्वारा सकरात्मक परिणाम हेतु विभिन्न रणनीति पर भी चर्चा हुई। साथ ही बैठक में अनुदानित महाविद्यालय के ’अनुमोदित शिक्षकों के प्रश्नपत्र निर्माण, स्नातकोत्तर उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन और पी-एच. डी. में शोध निर्देशक’ बनाये जाने संबंधी मुद्दों पर गहनता से विचार विमर्श हुआ। साथ ही ऐडेड डिग्री कॉलेज के अनुमोदित शिक्षकों को ’वी. बी एस. पूर्वांचल विश्वविद्यालय और राममनोहर लोहिया विश्वविद्यालय, फैजाबाद में क्रमशः शोध निर्देशक और सह-निर्देशक बनाये जाने का स्वागत किया गया और माननीय कुलपति प्रो. राजाराम यादव और प्रो. मनोज दीक्षित का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में डॉ. के. एस. पाठक, डॉ. ओमकार नाथ पाण्डेय, डॉ. पवन कुमार ओझा डॉ. हृदयकान्त पाण्डेय, डॉ. अमिताभ मिश्र, डॉ. जे. पी. राय, डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र, डॉ. चंचल सिंह, डॉ. मनोज कुमार पांडेय, डॉ. ऐश्वर्या चैबे, डॉ. आलोक गुप्ता, डॉ. सुनील मिश्र, डॉ. पंकज सिंह, सहित विभिन्न ऐडेड डिग्री कॉलेज के दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।