पार्षद ने भी बाल्टियां बढवाकर ग्रीन भारत क्लीन भारत चलाया अभियान
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। ग्रीन भारत क्लीन भारत अभियान के अंतर्गत नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने आज मंगलवार को नवीन मार्केट के दुकानदारों को बाल्टियों का वितरण किया गया। इस अवसर पर मौजूद सुपर वाइजन मो0 युसूफ ने व्यापारियों को बताया कि बाल्टियां दो रंग की है जिसमें एक में गीला कूडा तथा दूसरे में सूखा कूडा डाला जायेगा और सफाई कर्मी उसे रोजाना एकत्र करेगे, जिससे सडक पर कूडा नही फैलेगा। इस अवसर पर मो0 युसुफ, जेटीएन प्रभारी मो0 नदीम सफाई कर्मचारी राजू, विक्रम, राजेश, रवि मौजूद रहे। वहीं स्वच्छता अभियान केे तहत जरौली वार्ड 82 के पार्षद संतोष साहू ने भी जरौली फेस वन में बाल्टियां बटवाकर स्थानीय निवासियों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि आप सभी अपने घरो का कूडा इसी बाल्टी में डाले ताकि इसे सफाई कर्मचारी उठासके और क्षेत्र साफ सुथरा रहे। उन्होने कहा कि जनता के दृढ संकल्प से ही सफाई अभियान सफल हो सकता है। इस अवसर पर पार्षद संतोष साहू, प्रबोध मिश्रा, संतोष जायसवाल, पवन दीक्षित, संतोष शुक्ला, अभय शुक्ला, शिवम तिवारी, अर्पित तिवारी, शोभित दीक्षित, सुजीत, अनु, राहुल पाल आदि मौजूद रहे।