Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राज्य सड़क परिवहन निगम के ड्राइवर और कंडक्टर मुफ्त चश्मा पाकर हुये खुश

राज्य सड़क परिवहन निगम के ड्राइवर और कंडक्टर मुफ्त चश्मा पाकर हुये खुश

कानपुर, जन सामना संवाददाता। गत सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री एवं परिवहन मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह ने रोडवेज बस स्टैंड झकरकटी कानपुर में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। जिसमें दोनों विभागों के तालमेल से कर्मचारियों के नेत्रों की मुफ्त जांच हुई और आवश्यकतानुसार उनको मुफ्त चश्मे मंत्री के हाथों वितरित किये गये। स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इस अवसर पर घोषणा की कि झकरकटी बस अड्डे पर 40 हजार से अधिक यात्री हर रोज आते जाते हैं। अतः उनको किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर त्वरित इलाज मिल सके इस हेतु एक एम्बुलेंस बस अड्डे पर 24 घण्टे मौजूद रहेगी। बसों में फर्स्टएड बॉक्स जरूर रखें यह सुझाव भी दिया। परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने रोडवेज कर्मचारियों को बधाई देते हुये बताया कि जब उनको परिवहन विभाग मिला था तब यह विभाग 28 करोड़ रुपये के घाटे पर था उन्होंने कर्मचारियों को श्रेय देते हुये कहा आपकी मेहनत और ईमानदारी के बल पर आज परिवहन विभाग करोड़ों के घाटे से उबरकर रुपये 8 करोड़ के लाभ में आ गया है। उन्होंने नसीहत देते हुये कहा आप सभी नशे से दूर रहे और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवायें। कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रगान से हुई क्षेत्रीय प्रबंधक संजय सिंह ने लोगों का आभार व्यक्त किया और बताया यह योजना भारत पेट्रोलियम लिमिटेड के सहयोग से चलती रहेगी। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी शिवराम सिंह, जिलामंत्री भाजपा दक्षिण संजय कटियार, विजय गुप्ता, पंकज गुप्ता, सुनील नारंग आदि मौजूद रहे।