शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। मैथा तहसील के लायर्स एसोसिएशन अधिवक्ताओं ने नव निर्वाचित अकबरपुर तहसील के पदाधिकारियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया। मैथा तहसील के लायर्स एसोसिएशन अधिवक्ता पदाधिकारी ने अकबरपुर तहसील के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान किया वही साथ ही देश के चैथा स्तम्भ के जवानों का भी सम्मान किया गया। मैथा लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया ने बताया कि अधिवक्ता न्याय के मंदिर का पुजारी होता है अधिवक्ताओं को गरीबो की मदद कर उन्हें न्याय दिलाने का कार्य करना चाहिए। अशिवक्ताओं को किसी के बहकावे या लालच में नही आना चाहिए। जिससे लोगों पर विश्वास बना रहे। वही चौथा स्तम्भ के कलम कारो का सम्मान कर उनके चित्रण पर प्रकाश डाला। कैसे पत्रकार किसी खबर को छापता है कितनो से बुराइयां होती है फिर भी वह खबर लिख सबके सामने हकीकत को पेश करता। उसके लिए क्या मिलता है सिर्फ दुश्मनी। ऐसे पत्रकार साथियों के साथ अधिवक्ता हमेशा साथ थे और कल भी रहेंगे। अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि व नयाब तहसीलदार राम शंकर का भी माल्यार्पण किया। वही अकबरपुर तहसील के नव निर्वाचित पदाधिकारी को शुभकामनाएं दी। मुख्य रूप से अकबरपुर तहसील के नवनिर्वाचित पदाधिकारी अध्यक्ष दिलीप यादव, उपाध्यक्ष शहनवाज खान, महामंत्री मदन शुक्ला, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र सविता का सम्मान किया गया। वही मैथा तहसील के पदाधिकारी प्रेम चन्द्र, गोंविन्द, देवेंद्र, अंकित सिंह, अशोक, रामनरेश, रामप्रताप सिंह, अनुराग स्वर्णकार, राजीव, रविकांत, आशुतोष, दीपक शिव वीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।