Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बीती रात से सुबह तक पूरी तरह ठप्प रही बिजली

बीती रात से सुबह तक पूरी तरह ठप्प रही बिजली

कई घरों में नहीं भर सका पानी-इनवर्टर भी रहे डिस्चार्ज
लोगों ने विद्युत विभाग को कोसा
आखिर क्यों हो रही इतनी कटौती?
गांधी पार्क फीडर से बताया-अंडरग्राउण्ड केबिल में हुआ है फाॅल्ट
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। बीती रात अचानक से गांधी पार्क फीडर से जुड़े कई क्षेत्रों की बिजली गुल हो गयी। लोगों ने सोचा एक आदि घंटे के बाद आ जायेगी, लेकिन हैरत में तो तब रह गये जब यह बिजली पूरी रात से सुबह तक नहीं आयी। इस दौरान कई घरों के इनवर्टर भी डिस्चार्ज हो गये और कईयों के घरों का मोटर पंप न चलने से पानी भी नहीं भर सका। लोग विद्युत विभाग को कोसते दिखे। बहरहाल इसका कारण अंडरग्राउण्ड केबिल फाॅल्ट बताया गया है। शहर के गांधी पार्क चैराहा के पास स्थित विद्युत फीडर से आसपास के बहुत सारे क्षेत्रों की लाइट चलती है। बीती रात दस बजकर पांच मिनट पर फाॅल्ट हुआ, जिसमें आसपास के जुड़े क्षेत्रों के सभी घरों की बिजली गुल हो गयी। जब लोगों ने सोचा रोजाना बीच बीच में कटौती होती है तो हुई होगी, आ जायेगी एक आदि घंटे में। लेकिन यह अंदाजा सुबह बदल गया, चूंकि पूरी रात ही बिजली नहीं आयी। इससे जैन मंदिर क्षेत्र, महावीर नगर, एमजी रोड, देवनगर, करबला, गौशाला रोड व आसपास के बहुत से क्षेत्रों के लोग परेशान रहे। कारण न तो सुबह मोटर पंप से पानी भर सका और न ही उनके घरों के इनवर्टर चार्ज रह सके। इस तरह दैनिक दिनचर्या भी प्रभावित हुयी। लोगों का कहना था कि पता ही नहीं चल रहा कि आखिर इतने घंटों कटौती कैसे हुयी। वहीं इस संबंध में गांधी पार्क फीडर पर बात की गयी तो उनका कहना था कि एमजी रोड, जिला उद्योग केंद्र के आसपास अंडरग्राउण्ड केबिल में फाॅल्ट हुआ है जिस कारण विद्युत व्यवस्था ठप्प हुयी है, करीब एक से दो घंटे लग जायेंगे अभी और सही होने में। यह कहना था मंगलवार सुबह पौने नौ बजे, अर्थात लगभग 12 घंटे तो बिजली गुल हो ही गये।