कई माह से है टूटा पड़ा-आसपास की जगह भी बदहाल
युवा व्यापारी नेता पंकज गुप्ता ने उठायी आवाज-मिलेंगे अधिकारियों से
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सुभाष तिराहे के पास स्थित माथुर वैश्य स्तम्भ बीते कुछ माह पूर्व क्षतिग्रस्त हो गया था। तब से लेकर आज तक उस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। इस संबंध में समाज से जुड़े युवा लोगों ने संबंधित अधिकारियों को भी अवगत कराया पर कोई कदम नहीं उठाया गया। माथुर वैश्य समाज के लोगों का कहना है कि अक्सर हमारे समाज के आयोजन यहां पर होते हीैं कई एक कार्यक्रम पूर्व में कैंडिल मार्च व अन्य यहां किये हैं तो समाज के इस स्तम्भ की जर्जर अवस्था में सुधार न होना चिंता की बात है। माथुर समाज के युवा व्यापारी नेता पंकज गुप्ता ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने पहले नगर निगम आयुक्त जितेंद्र कुमार, मेयर नूतन राठौर से मिलकर समस्या के बारे में अवगत करायेंगे। उसके बाद कोई सुनवाई न होने पर डीएम नेहा शर्मा से हमारा प्रतिनिधिमंडल मिलने जायेगा। वहां अपने समाज की यह समस्या रखी जायेगी। पिछले कई महीनों से माथुर वैश्य समाज का यह स्तम्भ टूटा पड़ा है। आसपास की जगह भी जर्जर है। वैसे समाज के सम्मान को देखते हुये इसे सही कराकर इसको रैलिंग बनाकर गोल घेरे में लेना चाहिये। इसके लिये बैठक कर आगे की तैयारी कर ली गयी है, प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई न होने पर आगे क्या कदम उठाने हैं जल्द बताया जायेगा।