सेट पर सबसे कम उम्र का होने के अपने फायदे हैं। सब लोग हमेशा छोटे और मासूम लोगों को लाड़ प्यार करते हैं। ‘काल भैरव रहस्य’ में गौरी का किरदार निभा रहीं सरगुन कौर को सेट पर सबसे कम की उम्र के होने का फायदा मिलता है। सरगुन अपने परिवार से दूर अकेले मुंबई में रहती हैं। जबकि उनका परिवार दिल्ली में रहता है। शो के कलाकार राहुल शर्मा (राहुल), छवि पाण्डेय (नम्रता) और माधवी गोगटे (कलावती) अपने परिवार के सदस्य की तरह सरगुन का विशेष ख्याल रखते हैं। उनका चुलबुला व्यक्तित्व सभी को भाता है। लेकिन अपने काम को लेकर वे बहुत ही गंभीर हैं। सरगुन अपनी भूमिका के लिए अपना सौ फीसदी देने में कोई कसर नहीं छोड़तीं. कुछ ही समय में वह दर्शकों के साथ-साथ सेट पर भी सबकी चहेती बन गई हैं।
इस बारे में सरगुन कहती हैं, “मुझे उन लोगों से घिरा होना अच्छा लगता है जो मेरी चिंता करते हैं, मेरा ध्यान रखते हैं। चूंकि मैं अपने परिवार के साथ नहीं रहती हूँ इसलिए सेट पर हर कोई मेरा ज्यादा ध्यान रखता है। वे मुझे ऐसा महसूस कराते हैं जैसे मैं घर पर हूँ। यह सभी का प्यार और देखभाल ही है जो मुझे सेट पर इतना सकारात्मक रखता है।मुझे किसी चीज की चिंता करने की ज़रूरत नहीं होती। वे मेरी कभी न थमने वाली बकवास से लेकर मेरे परिवार की कहानियों को भी बड़े ध्यान से सुनते हैं। हालांकि हम हमेशा एक ही शिफ्ट में काम नहीं करते हैं लेकिन जब भी करते हैं। तो बहुत मजा आता है.”
चुलबुली सरगुन कौर को गौरी के रूप में देखिए ‘काल भैरव रहस्य’ में सोमवार से शनिवार शाम 7.00 बजे सिर्फ स्टार भारत पर