Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आपदा प्रबंधन टीम ने किया मंदिरों का निरीक्षण

आपदा प्रबंधन टीम ने किया मंदिरों का निरीक्षण

नवरात्र को लेकर आपदा प्रबंधन टीम ने किया मंदिरों का निरीक्षण
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। नवरात्रि के आते ही जिला प्रशासन ने मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए। मंदिरों की सुरक्षा का जायजा लेने के लिए आज जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण कानपुर द्वारा एडीएम वित्त के निदेश पर आपदा प्रबंधन टीम लखन शुक्ला के नेतृत्व में तपेश्वरी माता मंदिर, वैभव लक्ष्मी मंदिर, बुद्धा देवी मंदिर, काली माता मंदिर, बारह देवी मंदिर में नवरात्री पर्व को देखते हुए सुरक्षा इंतजाम का निरीक्षण किया। लखन शुक्ला ने बताया कि महिला एवं पुरुष के आने जाने का रास्ता अलग अलग होना चाहिए। लाइन के बीच अगरबत्ती, धूप, कपूर, आरती आदि की व्यवस्था नहीं होना चाहिए। इसकी व्यवस्था अलग सुरक्षित स्थान पर होना चाहिए। फायर सिलेंडर भी होना चाहिए। सीसीटीवी कैमरा हो। जिसकी निगरानी समय समय पर होती रहे। माइक जिसके द्वारा किसी सन्देश को पहुंचाया जा सके टीम द्वारा फायर सिलेंडर चलाने का डेमो प्रस्तुत किया गया। टीम में लखन शुक्ल मुख्य प्रशिक्षक, हरीश तिवारी, मास्टर ट्रेनर, रोहित जायसवाल, मनु बाजपाई, जितेन्द्र, डा0 गीतांजलि व आदित्य आदि उपस्थित रहे।