फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जलेसर रोड स्थित इन्द्रानगर के वासिन्दों ने विगत काफी दिनों से पानी ने आने को लेकर रोड को बर्तन रखकर जाम कर दिया। काफी देर जाम लगने के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने लोगो को समझाने के बाद जाम को खुलवा दिया। शनिवार की दोपहर जलेसर रोड पर अचानक दर्जनों लोग अपने -अपने घरों से चार पहिया हाथों में पानी भरने के बर्तन लेकर पहुच गये। जहां बर्तनों को सड़क पर रखने के बाद नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। काफी देर तक नारेबाजी होती रही। कुछ ही देर में सड़क पर जाम लग गया, लोगो की भी काफी भीड लग गयी। जाम की जानकारी होते हुए पुलिस प्रशासन मौके पर पहुच गया। पुलिस ने आक्रोशित लोगो को समझाने के बाद जाम को खुलवाते हुए नगर निगम जाकर समस्या से अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही। आक्रोशित इन्द्रानगर के वासिन्दों का कहना था कि विगत काफी समय से क्षेत्र में नगर निगम का पानी नही आ रहा है। समर से मौल लेकर पानी पी रहे है। क्षेत्र में जलनिगम की टीम टैक्स लेने के लिए आती है। शिकायत करने पर उनकी सुनी नही जाती है।