औरैया, ध्रुव कुमार अवस्थी। मां शारदा शिक्षा निकेतन जूनियर हाईस्कूल सहार में तृतीय वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जिसमें मुख्य अतिथि सी. पी. सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक औरैया वह पूर्व शिक्षा मंत्री विजय बहादुर पाल ने कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों ने मां सरस्वती के समझ दीप प्रज्वलित कर की इस मौके पर छात्रों ने सरस्वती वंदना कर स्वागत गीत गाकर सभी आगंतुकों का स्वागत किया जिसके बाद छात्र छात्राओं ने प्रस्तुति देकर अपने हुनर का परिचय दिया नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, मैं नाचूँ छम छम, माटी के पुतले,बेटी वचाओ, छात्रा श्रेया पाल ने कोशिश करने वाले की कभी हार नही होती गीत से सबका मन मोह लिया सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने कव्वाली, धनुष भंग द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी छात्रों द्वारा देश भक्ति, कुपोषण, दहेज, आग पर प्ले के माध्यम से जोरदार कटाक्ष कर सबके रोंगटे खड़े कर दिए इस अवसर पर मुख्य अतिथि विजय बहादुर पाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहां की शिक्षा ही सबसे बड़ा हथियार है जिसके द्वारा हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है बिना शिक्षा के मनुष्य का जीवन अंधकार में हो जाता है इसलिए जीवन में मन लगाकर पढ़ाई करने पर बल दिया ’आने वाले कल की तुम तस्वीर ,हो नाज करेगी दुनिया तुम पर, तुम दुनिया की तकदीर हो,’ कविता को मुख्यअतिथि ने बच्चों के बीच प्रस्तुत किया इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक शिव प्रकाश पाल प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश पाल चैकी इंचार्ज सहार ओ पी बगेल अनिल पाल,केशराम पाल, अखिलेश पल,अमित पाल, असमोद यादव,दीपक शुक्ला, राजेश कुमार, ब्रज किशोर, सहित पूरा विद्यालय परिवार व सैकड़ों बच्चे व अभिभावक मौजूद रहे कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने वच्चो को सतीश पाल पूर्व राज्य मंत्री ने पुरस्कार वितरित किए।