कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मैथा तहसील में जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें करीब 160 फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक व संवेदनशील तरीके से सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को उसके तत्काल निराकरण के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय व अपर आयुक्त न्यायिक कानपुर मण्डल अधर किशोर मिश्रा ने कहा कि तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस थाना समाधान दिवस आदि कार्यक्रम प्रदेश सरकार की सबका साथ सबका विकास नीति वाले शीर्ष प्राथमिकताओ वाले कार्यक्रमों में से एक है जिसमे किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि गंभीरता से रूचि लेते हुए युद्धस्तर पर फरियादियों की समस्याओं का निराकरण गुणवत्ता परक करें।
आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को सिंहपुर शिवली औनाहा से आयी सुनीता देवी, शीलू, रानी देवी ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रधान द्वारा सूची में नाम नही दर्ज कर रहे है जिस पर उन्होंने बीडीओ मैथा को निर्देश दिये कि जांच कराकर कार्यवाही करें। इसी प्रकार सुरेश कमल, सुरेश कुमार व विनोद कुमार निवासीगण ग्राम मारग मैथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लिस्ट में नाम शामिल करने का प्रार्थना पर दिया। जिलाधिकारी को एक महिला फरियादी ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शौचालय का रूपया नही मिला है जिस पर उन्होंने बीडीओ मैथा को शौचालय की सही जांच कर गुणवत्ता युक्त कार्य करने के निर्देश दिये। गांव कचरल के आशिक अली ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शौचालय हेतु गढ्ढा आदि खुदवाने के बाद भी पैसा नही मिला है जिस पर डीपीआरओ को निर्देश दिये कि सही ढंग से जांच कर कार्यवाही करें। डीएम ने इसके अलावा राजस्व, जिला पूर्ति विभाग, विद्युत विभाग, कृषि विभाग आदि की समस्याओं को सुन निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओ वाले कार्यक्रमों में से एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नही होगी। इस मौके पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग लखनऊ से आयी एलईडी वैन के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी, लाभ परक योजनाओं को भी आमजन ने देखकर जानकारी हासिल की। इस मौके पर एसडीएम रामशिरोमणि, सीएमओ डा. सुरेन्द्र रावत, डीएफओ, डीडीओ अभिराम त्रिवेदी, पीडी शिव शंकर पाण्डेय, समाज कल्याण अधिकारी राजीव लोचन मिश्रा, जल निगम के अधिकारी एके श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव आदि जिलास्तरीय अधिकारी व दीपेन्द्र सिंह, सत्येन्द्र कुमार आदि कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आयी शिकायतों का अधिकारी निष्पक्षता के साथ करें निस्तारण: डीएम