फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नवरात्रि के चैथे दिन मन्दिरों पर भक्तों का सैलाब उमडा पडा। जिधर देखो उधर से ही जय माता दी के जयघोष सुनायी दे रहे थे। शहर के बार उसायनी स्थित माॅ वैष्णों देवी धाम पर भी भक्तों की लम्बी-लम्बी कतारें देखी गयी। चैत्र नवरात्रि के चैथे दिन घर-घर में कूष्माण्डादेवी की पूजा अर्चना की गयी। सुबह से ही माता के भक्त मन्दिरों में मगला दर्शन के लिए देखा गये। वही नगर के बाहर वैष्णोदेवी मन्दिर उसायनी बैहडवाली माता मन्दिर थाना मटसैना आदि स्थानों पर माता रानी के भक्तों की लम्बी-लम्बी लाइनें लगी हुई थी। मन्दिर परिसर कैलादेवी पर जिधर देखों उधर से ही जय माता दी की गूजे सुनाई दे रही थी। दोपहर के बाद मन्दिर पर नेजा चढ़ाने वालों की भी भीड लगने लगी। दूर-दराज से आये भक्तों द्वारा माता मन्दिर पर नेजा चढ़ाने के साथ-साथ प्रसाद वितरण भी किया गया। मंगलादर्शन के लिए आज भक्तों को सैलाब अन्य दिनों के देखते हुए आज भीड़ अधिक देखी गयी। दिनों दिन मन्दिरों में पूजा अर्चना करने वालों की भीड भड़ती नजर आ रही है।