पहले दिन देखे गये 250 मरीज वितरण की गयी दवा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला अस्पताल में काफी दिनों से सफेद हाथी की तरह निर्मित होकर खडा 100 शैया मातृ एव शिशु चिकित्सालय को महिला सीएमएस द्वारा गुरूवार को आनन-फानन में चालू करा दिया गया। पहले दिन लगभग 250 मरीजों को देखा गया। बताते चले कि सपा सरकार के दौरान सांसद अक्षय यादव के प्रयास से जिला अस्पताल में 100 सैया अस्पताल का निर्णय कराया गया था। मातृ एवं शिशु चिकित्सालय बनने के बाद वह सफेद हाथी की तरह लोगो को मुह चिडाने का कार्य कर रहा था। दो -तीन पर राज्यमन्त्री प्रदेश सरकार नीलकण्ड तिवारी द्वारा निरीक्षण के दौरान उसका चालू कराने के लिए कहा गया था। स्वास्थ्य निर्देश के आने के बाद भी वह चालू नही किया गया था। विगत दिन जिले में मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के आने पर अस्पताल की जानकारी ली गयी थी। सूत्रों की माने तो शासन का डन्डा होने पर आज उसका आनन -फानन में चालू कराया गया। मात्र पहले दिन ओपीडी के रूप में बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डा. एल के गुप्ता द्वारा लगभग 250 मरीजों को देखा गया। ओपीडी के माध्यम से दवा का वितरण भी किया गया।