Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नशा मुक्ति दौड़ का आयोजन दो अप्रैल को

नशा मुक्ति दौड़ का आयोजन दो अप्रैल को

डीएम को नशा मुक्ति दौड के आयोजन की जानकारी देते हुए देव समाज के केएस चैहान

50 वर्षीय नशा प्रेमी जन ईनाम व नशा छोड़ने के लिए प्रतियोगिता में ले भाग
सम्पर्क करें देव समाज पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य व उपक्रीड़ाधिकारी
नशा व्यक्ति के शरीर को धीरे-धीरे खोखला व शून्य की ओर करता है अग्रसित: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को विज्ञानमूलक शिक्षा प्रसार समिति व देवसमाज के प्रबन्धक केएस चैहान ने बताया कि वे जनपद में नशामुक्ति मैराथन दौड़ दो अप्रैल को प्रातः 7 बजे से अकबरपुर हाईवे पुल के नीचे से संचालन करेंगे जोकि माती, नबीपुर, बाराजोड से होकर अकबरपुर स्टेडियम में समाप्त होगी। दौड़ में 50 वर्षीय नशा प्रेमी जो पुड़िया, तम्बाकू, बीड़ी सिगरेट, शराब का सेवन करता है वह 77 वर्षीय धावक केएस चैहान के साथ 21 किलोमीटर मैराथन दौड जीतकर 50 हजार रूपये का नगद ईनाम विज्ञान मूलक शिक्षा प्रसार समिति के मंत्री/प्रबन्धक केएस चैहान से प्राप्त कर सकता है अन्यथा हारने पर उसे पुड़िया, तंबाकू, बीडी, सिगरेट, शराब आदि नशे को त्याग करना होगा। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि नशामुक्ति हेतु दौड का आयोजन विज्ञान मूलक शिक्षा प्रचार समिति द्वारा कराया जा रहा है। अधिक से अधिक लोग भाग लेकर नशे से तौबा करें। क्योकि नशा शरीर को धीरे धीरे खोखला कर देता है। धावक केएस चैहान ने बताया तथा आम लोगों से अपील की कि वे 50 वर्ष या उससे अधिक का नशा करने वाला व्यक्ति केएस चैहान के साथ 21 किमी, मैराथन दौड में भाग लेकर जीत कर 5 हजार रूपये नगद पुरस्कार पाये तथा नशे से मुक्ति का संकल्प ले। उन्होंने कहा कि जो भी 50 वर्ष या उससे अधिक का नशा प्रेमी नशा मुक्ति दौड में भाग लेना चाहता है तो वह देव समाज पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष शर्मा 9918934611, उप क्रीडाधिकारी सुनील भारती 9415522171 तथा सत्येन्द्र कुमार 7068419022 को अपना नाम पता लिखाकर अपना आवेदन पत्र 31 मार्च तक दे दे तथा दो अप्रैल को सोमवार प्रातः 7 बजे से चैरसिया होटल के सामने आयोजित नशामुक्ति दौड में भाग लेने के लिए तैयार रहे। धावक समाजसेवी केएस चैहान ने ईनामी दौड प्रतियोगिता का पम्पलेट व जानकारी अनुरोध प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार आदि को देते हुए ईनामी दौड प्रतियोगिता के शुभारंभ के समय हरी झंडी दिखाने का अनुरोध किया है। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार, जिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार आदि भी उपस्थित रहे।