राज्यसभा सांसद डा. अनिल जैन के समक्ष हजारों कार्यकर्ताओं संग ली सदस्यता
किया 51 किलो की माला व गदा-तलवार भेंट कर स्वागत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। बहुजन समाज पार्टी को राज्यसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा तो जिले में भी करारा झटका लगा। देर सायं जिले में भाजपा के राज्यसभा सांसद डा. अनिल जैन के आगमन पर सिरसागंज के कठफोरी में हुये स्वागत समारोह कार्यक्रम में बसपा के दिग्गज नेता योगेश प्रताप सिंह बघेल ने भाजपा का दामन थाम लिया। बता दें कि योगेश प्रताप सिंह बघेल कई महीनों से पार्टी की रीतियों-नीतियों से नाखुश थे और उन्होंने बसपा के हर एक कार्यक्रम से दूरी बना ली थी, तभी से अटकलें तेज थीं जिन पर अब विराम लग गया। नगर के सिरसागंज के कठफोरी रोड स्थित पार्थ मैरिज होम में सुबह से ही भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद डा. अनिल जैन के आगमन की तैयारियां चल रहीं थीं। आसपास भगवा रंग में रंगे बड़े बड़े होर्डिंग्स भी लग चुके थे हालांकि राज्यसभा सांसद का आने का समय सुबह 11 बजे का था लेकिन वे सायं तक ही आ सके। मंच पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद जैसे ही पहुंचे हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़ जिसमें प्रधान, बीडीसी व युवा कार्यकर्ताओं ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद मंच पर दिग्गज नेता योगेश प्रताप सिंह बघेल का माला पहनाकर राज्यसभा सांसद डा. अनिल जैन ने भाजपा में आने पर बधाई दी। वहीं योगेश प्रताप सिंह बघेल ने उन्हें 51 किलो की माला पहनाकर व गदा एवं तलवार भेंटकर जोशीला स्वागत किया। मंच पर भाजपा इंजीनियर अतुल प्रताप सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नानक चंद्र अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष बीएल वर्मा, महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता, युवा मोर्चा जिला संयोजक देवेश भारद्वाज, मानवेंद्र प्रताप सिंह, डा. रामकैलाश यादव आदि राज्यसभा सांसद संग विराजमान रहे। कार्यक्रम के दौरान अन्य लोगो में उपाध्यक्ष राजेश चैहान, पुष्पेंद्र पाल सिंह, विष्णु चैहान संग हजारों की तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहे। योगेश प्रताप बघेल संग उनके हजारों की संख्या में उपस्थित समर्थक कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इसके बाद राज्यसभा सांसद डा. अनिल जैन का रसूलपुर थाने पर डीएम नेहा शर्मा व एसएसपी डा. मनोज कुमार द्वारा भी जोरदार स्वागत किया गया। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताआंे ने जैन मंदिर पर बने खुले मंच पर राज्यसभा सांसद का स्वागत किया तो सुभाष तिराहे के पास स्थित युवा नेता अनिल यादव के प्रतिष्ठान ओम शांति स्वीट् हाउस पर भी राज्यसभा सांसद डा. अनिल जैन का जोरदार स्वागत किया गया। निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने जाने पर आसफाबाद चैराहा एक भव्य स्वागत समारोह भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। जिसका नेतृत्व समाजसेवी डा. एसपी लहरी ने करते हुये 51 किलो की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। स्वागत समारोह में उनके साथ अरविंद शर्मा, डा. सत्यवीर सिंह, श्रीमती मीरा शर्मा, सन्तोष राठौर पार्षद, विमला देवी पार्षद, लक्ष्मीनरायण कुशवाहा, डा. रामनरेश गुर्जर, वीवी कुशवाहा, चंद्रशेखर चक, शैलेंद्र प्रताप, छोटेलाल राठौर, रामबाबू, पप्पू कुशवाहा तथा अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। फिरोजाबाद जनपद के गौरव डा. अनिल जैन के राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद प्रथम बार जनपद आगमन पर अधिवक्ता परिषद के सदस्यों द्वारा अधिवक्ता परिषद के जिला महामंत्री दलवीर सिंह तौमर के नेतृत्व में सिविल लाइन स्थित जनपद न्यायालय चैराहे पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से जेपी शर्मा, विजय शर्मा, अचल सिंह राठौर, संजय प्रताप सिंह जादौन, अजमोद चैहान, आनन्द गौतम, भुवनेश्वर, अजय शर्मा, हरीशंकर, केके राजपूत, रविंद्र शर्मा, नवीनत यादव, प्रेमसिंह वर्मा, राजीव प्रियदर्शी, ललित बघेल, राहुल पचैरी, मानवेंद्र प्रताप सिंह, राजीव जैन, परमवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।