हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस की कोतवाली सदर इलाके के गाँव अईयापुर में एक सांड और दो गायों की मौत हो गई, गौवंश की मौत की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई, ग्रामीणों के हंगामे की जानकारी पाकर मौके पर इलाका पुलिस पहुँच गई, ग्रामीणों का आरोप है की 2 गायों को आनन फानन में खेत मालिक द्वारा जेसीबी की मदद से दफना दिया गया, खेत मालिक राजू चक्रपाणी पर ग्रामीणों द्वारा जहरीली दवा खेत मे डालने के के गंभीर आरोप लगाए है, जिसके सेवन से 2 गाय और सांड और अन्य वनीय जीवो की मौत हो गई है, मौके पर पहुंची मुख्य पशु चिकित्साधिकारी की टीम सांड के पोस्टमार्टम में जुट गई। पोस्टमार्टम में मौत का कारण अगर जहर निकलता है, तो होगी विधिक कार्यवाही।
आपको बतादे की देश के किसान अपने खेतो में खरपतवार और हानिकारक जीव जन्तुओ से फसल से बचाने के लिए जहरीले कीटनाशकों का प्रयोग करते है। जिसका खामियाजा निरीह जानवरों को भुगतना पड़ता है इसके सेवन से उनकी जान चली जाती है। जबकि बाजार में खेती से सम्बन्धित जैविक दवाएं भी मौजूद है। लेकिन जानकारी के आभाव में किसान रासयनिक और जहरीली दवाओं का प्रयोग करते है अगर प्रशासन किसानों को जागरूक करे तो शायद इन निरीह जानवरों की जान काफी हद तक बच सकती है। ग्रामीणों की माने तो आज भी गौवंशो की मौत का कारन जहरीली दवा ही बनी है। ग्रामीणों यह भी बताया की खेत मालिक राजू चक्रपाणि ने कबूल किया था की उसने अपने खेत में जहरीली दवा डाली थी। वही मौके पर पहुंची पशु चिकित्साधिकारी की टीम गाय के पोस्टमार्टम में जुट गई। डिप्टी सीवीओ अनिल कुमार ने बताया की गाय के पोस्ट मार्टम के बाद ही पता चल पायेगा की गाय की मौत का क्या कारन है अगर गाय की मौत जहर निकलता है तो दोषी के खिलाफ विधिक कार्यवाही जाएगी।