⇒संभागीय परिवहन कार्यालय के प्रवर्तन दस्ता द्वारा चलाया गया था अभियान
⇒समय बीतने के साथ फिर बढ गयी डग्गामार वाहनो की अराजकता
कानपुरः जन सामना संवाददाता। रामादेवी चैराहा, नौबस्ता, रावतपुर चैराहों पर डग्गामार वाहनों की अराजकता रहती है। पूर्व में डग्गामार वाहनों की अराजकता पर परिवहन आयुक्त पी गुरू प्रसाद ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा था कि संभागीय परिवहन कार्यालय अधिकारी इसपर कार्यवाही करें साथ ही आरटीओ का प्रवर्तन दस्ते द्वारा डग्गामार वाहनो पर लगाम लगाने के लिए अभियान भी चलाया गया था लेकिन समय बीतने के साथ फिर वही दशा हो गयी है और डग्गामार वाहनो की अराजकता जारी है।
शहर में कुछ मुख्य चैराहे जहां से शहर के बाहर जाना हो, इन स्थानों पर डग्गामार वाहनों का जमावडा लगा रहता है। इन डग्गामारो की अराजकता का यह हाल है कि किसी भी कार्यवाही का इनपर असर नही पडता। वहीं सूत्रों की माने तो विभागीय संरक्षण प्राप्त होने के कारण यह किसी नियम-कायदे को नहीं मानते है। रामादेवी चैराहे से सिकठियापुरवा, सरसौल, महाराजपुर, रूमा, नर्वल, टाउन्स क्षेत्र तक डग्गामार वाहन चलते हैं इसी प्रकार कानपुर देहात की ओर, किसान नगर, अकबरपुर, माती, रनिया, गजनेर, पुखरांया रूट पर भी डग्गामार वाहनों की अराजकता रहती है। नौबस्ता चैराहे से हमीरपुर रेाड, बिधनू, पतारा, घाटमपुर तो वहीं रावतपुर चैराहे से बिल्हौर, शिवराजपुर, चैबेपुर, कन्नौज के लिए डग्गेमारी होती है। एसा नही कि इसपर विभाग द्वारा संज्ञान नही लिया गया है यह सब परिवहन विभाग कीनाक के नीचे से हातेा है और इस कारण कई सडक दुघर्टनाये भी हुई। मामले पर पूर्व मे परिवहन आयुक्त द्वारा कार्यवाही के लिए निर्देश भी जारी किये गये थे और विभागयी सख्ती भी देखने को मिली थी लेकिन समय बीतने के साथ फिर वही दशा हो गयी है और इन मुख्य चैराहो पर डग्गामार वाहनो की अराजकता देखने को मिलती है।