हाथरसः नीरज चक्रपाणि। शिक्षा एक मिशन है जो शिक्षक की साधना, अभिभावक के प्रयास एवं विद्यार्थी की समर्पित भावना से पूर्ण होता है। आज माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों में जो शिक्षा प्रदान की जा रही है उसमें शिक्षकों एवं संसाधनों के अभाव के कारण यह शिक्षा सिर्फ घेराबन्दी मात्र रह गई है। जब शिक्षा में समर्पण एवं सेवा का भाव ही नहीं है तो ऐसी शिक्षा से भविष्य के उत्कृष्ट इंजीनियर, योग्य चिकित्सक एवं विविध क्षेत्रों में अपना परचम लहराने वाले प्रतिभाशाली अधिकारी कहां से तैयार हो पायेंगे। यही कारण है कि आज अभिभावकों का ध्यान सी.बी.एस.ई. के अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों की तरफ बढ़ रहा है।
उक्त उदगार श्याम कंुज स्थित एम.एल.डी.वी. पब्लिक इण्टर कालेज में आज नवीन सत्र के शुभारम्भ के अवसर पर ब्लाॅक प्रमुख हाथरस अमर सिंह पाण्डेय ने कहे। उन्होंने एम.एल.डी.वी. पब्लिक इ.का. के शानदार परीक्षाफल, बेजोड़ अनुशासन, मन-मोहक प्राकृतिक वातावरण एवं पाठ्येत्तर क्रियाकलापों में छात्र/छात्राओं की उत्कृष्ट प्रस्तुति की मुक्त हृदय से प्रशंसा करते हुए कहा कि यह विद्यालय अपनी उत्कृष्ट गतिविधियों के कारण आज अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में प्रमुख स्थान पर है। इसका श्रेय उन्होंने राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षाविद स्वतंत्र कुमार गुप्त एवं उनकी टीम को दिया।
इससे पूर्व कालेज अध्यक्ष रामगोपाल दाल वाले, उपाध्यक्ष आर.के. गुप्ता, कोषाध्यक्ष डा. डी.के. जैन, प्रबन्धक विनोद कुमार गुप्ता, कोर्डीनेटर आर.पी. कौशिक एवं शैलकान्ता गुप्ता, डिप्टी डायरेक्टर कुमुद कुमार गुप्ता आदि ने युवा एवं कर्मठ ब्लाॅक प्रमुख अमर सिंह पाण्डेय का पगड़ी पहनाकर एवं माल्यार्पण कर शानदार स्वागत किया।
इस मौके पर कल्पना शर्मा, आरती शर्मा, रचना शर्मा के निर्देशन में तान्या, चित्रांशी, देवांशी, निराली, अनन्या, जाह्नवी, श्रुति एवं हर्षिता ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कक्षा 10 वी के छात्र रितिक गुप्ता पुत्र भगवती प्रसाद गुप्ता को कालेज का सर्वश्रेष्ठ छात्र एवं कक्षा 9 बी की छात्रा हिमांशी वाष्र्णेय पुत्री लोकेश गुप्ता को कालेज की सर्वश्रेष्ठ छात्रा का पुरस्कार मुख्य अतिथि अमर सिंह पाण्डेय द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख ज्योतिषाचार्य पं. विनोद मिश्र, पं. जय मिश्र एवं पं. राम मिश्र के निर्देशन में भव्य हवन का आयोजन किया गया जिसमें कालेज के छात्र/छात्राओं ने आलस्य, स्वार्थ एवं हिंसा को त्यागने तथा विनम्रता, स्वाध्याय, परिश्रम, नियमित अध्ययन एवं स्वच्छता के प्रति समर्पित होने की आहूतियां दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में पुनीत गुप्ता, कल्पना कुमारी, आलोक गुप्ता, दीपिका गुप्ता, ममता सूद, मुरारी लाल, पंकज अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, राजेन्द्र प्रसाद, गीता गौतम, मोहिता गुप्ता, मोहक गुप्ता, विश्वजीत, श्याम सिंह, पुनीत वाष्र्णेय, मनीष कुमार आदि का विशेष योगदान रहा। अंत में संस्था की प्रधानाचार्या नीरू गुप्ता एवं डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने सभी का आभार व्यक्त किया।