Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों का निस्तारण नियमानुसार कार्यवाही की जानकारी देनी होगीः मुख्य सचिव

जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों का निस्तारण नियमानुसार कार्यवाही की जानकारी देनी होगीः मुख्य सचिव

समस्त विभागाध्यक्षों एवं मण्डलायुक्तों को विभागों में पदोन्नति के रिक्त पदों पर सेवा नियमावली के अनुसार पात्र कर्मियों की नियमानुसार पदोन्नति की कार्यवाही आगामी 30 जून तक कराई जाये पूर्ण: मुख्य सचिव
विकास कार्यक्रमों एवं अनुश्रवण हेतु जनपदवार एवं मण्डलवार रैंकिंग की व्यवस्था, जनकल्याणकारी एवं विकास कार्यों की विभागवार मण्डलीय एव जनपदीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा रैंकिंग के आधार: राजीव कुमार
मा0 जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों का निस्तारण नियमानुसार निर्धारित अवधि में कराकर कृत कार्यवाही की जानकारी देनी होगी मा0 जनप्रतिनिधियों को : मुख्य सचिव
विकास कार्यक्रमों एवं जनहितकारी कार्यों की प्रगति की जानकारी मा0 जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराते हुए जनहितकारी योजनाओं जैसे महत्वपूर्ण शासकीय कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को किया जाये आमंत्रित: राजीव कुमार
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने समस्त विभागाध्यक्षों एवं मण्डलायुक्तों को निर्देश दिये हैं कि अपने विभागों में पदोन्नति के रिक्त पदों पर सेवा नियमावली के अनुसार पात्र कर्मियों की नियमानुसार पदोन्नति की कार्यवाही आगामी 30 जून तक पूर्ण कराई जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जनकल्याणकारी एवं विकास कार्यों की विभागवार मण्डलीय एव जनपदीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा रैंकिंग के आधार पर किये जाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि विभागवार लक्षित लक्ष्यों को समय से पूर्ण करने वाले मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारियों के कार्यों का मूल्यांकन किया जायेगा। उन्होंने मण्डलायुक्तों को यह भी निर्देश दिये हैं कि मा0 जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों को प्रत्येक दिन कम्प्यूटर में दर्ज कराकर सम्बंधित विभाग को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजते हुए कृत कार्यवाही की जानकारी मा0 जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने कहा कि मा0 जनप्रतिनिधियों से प्राप्त समस्त प्रकार के संदर्भों की प्राथमिकता मण्डलायुक्त अपने स्तर पर, संदर्भों की महत्ता एवं गंभीरता को निश्चित करते हुए ऐसे प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण हेतु अपर आयुक्त स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नामित कर सतत अनुश्रवण की व्यवस्था सुनिश्चित करायें।
श्री राजीव कुमार ने कहा कि विकास कार्यक्रमों एवं अनुश्रवण हेतु जनपदवार एवं मण्डलवार रैंकिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जिसके अनुसार निर्धारित प्रारूपों में जनपदों द्वारा कार्यक्रम क्रियान्वयन की वेबसाइट पर अपलोड किये गये आंकड़ों के आधार पर जनपदवार एवं मण्डलवार रैंकिंग का निर्धारण कराया जायेगा। जनपद एवं मण्डल की रैंकिंग को तीन श्रेणियों में लाल, पीला एवं हरा रंग का प्रयोग करते हुए डैशबोर्ड पर प्रदर्शित किया जायेगा। 50 प्रतिशत से कम प्रगति खराब श्रेणी को लाल रंग में, 50 प्रतिशत से अधिक परन्तु 75 प्रतिशत से कम प्रगति वाले अच्छी श्रेणी को पीले रंग में तथा 75 प्रतिशत से अधिक प्रगति वाले उत्तम श्रेणी को हरे रंग में डैशबोर्ड पर प्रदर्शित कराया जायेगा। कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग द्वारा कार्यक्रमों की प्रगति के आंकड़ों को प्राप्त करने हेतु तैयार की जा रही वेबसाइट पर ही डैशबोर्ड विकसित किया जायेगा। इस वेबसाइट पर जनपद, मण्डल की रैंकिंग के साथ-साथ विभिन्न स्तर के अधिकारियों एवं विभागों के लिए भी डैशबोर्ड होगा।
मुख्य सचिव आज योजना भवन में समस्त अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों एवं मण्डलायुक्तों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने मण्डलायुक्त को यह भी निर्देश दिये हैं कि जनहितकारी योजनाओं से सम्बंधित महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, जिनमें आम जनमानस प्रतिभाग करते हैं, में स्थानीय मा0 जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित कर जनहित योजनाओं की प्रगति की जानकारी से मा0 जनप्रतिनिधिगणों को भी भली-भांति अवगत कराया जाये, ताकि उसका लाभ क्षेत्रीय जनमानस को और बेहतर तरीके से प्राप्त हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि मा0 जनप्रतिनिधियों से प्राप्त संदर्भों की साप्ताहिक समीक्षा मण्डलायुक्त अपने स्तर से कर प्राप्त संदर्भों का निस्तारण नियमानुसार कराते हुए मा0 जनप्रतिनिधियों को उनके संदर्भों के सम्बंध में अद्यावधिक सूचना पत्र/ई-मेल अथवा टेलीफोन के माध्यम से समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
श्री राजीव कुमार ने यह भी निर्देश दिये हैं कि मुख्यमंत्री सामुदायिक वानिकी योजनांतर्गत सड़क/नहर के किनारे, सार्वजनिक परिसरों आदि पर तथा सार्वजनिक भवनों की बाउण्ड्री एवं सामुदायिक एवं शासकीय भूमि पर वृक्षारोपण का कार्य लक्षित लक्ष्य के अनुसार पारदर्शिता के साथ कराया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि मुख्यमंत्री फलोद्यान योजनांतर्गत मनरेगा के पात्र वर्ग के जाॅब कार्डधारी परिवारों के निजी खेत में फलदार प्रजातियों का रोपण कराकर परिवारों की आय में संवर्द्धन का कार्य प्राथमिकता से करायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रदेश में वृक्षारोपण को बढ़ावा देने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में शहीद अथवा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम से वन वाटिका विकसित कराई जाये। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार शहर की विभिन्न वार्डों में भी वृक्षारोपण का कार्य प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाये।
मुख्य सचिव ने सम्भावित सूखे को दृष्टिगत रखते हुए यह भी निर्देश दिये हैं कि मनरेगा योजना के अंतर्गत कार्य कराये जाने के साथ-साथ मा0 जनप्रतिनिधियों को स्वीकृत हैंण्डपम्पों की सूची प्राप्त कर नियमानुसार हैण्डपम्प स्थापित करने की कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से बुंदेलखण्ड एवं विंध्याचल क्षेत्र में सम्भावित सूखे को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम प्रधानों की भागादारी सुनिश्चित कराते हुए हैण्डपम्पों की बोरिंग एवं आवश्यकतानुसार स्थापन का कार्य नियमानुसार प्राथमिकता से सुनिश्चित कराया जाये ताकि पानी की कमी कतई न होने पावे।
श्री राजीव कुमार ने यह भी निर्देश दिये हैं कि विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त कर्मियों को नियमानुसार उनके देयकों एवं पेंशन स्वीकृति का कार्य प्राथमिकता से सुनिश्ेिचत कराया जाये। उन्होंने मण्डलायुक्तों को यह भी निर्देश हैं कि वह प्रत्येक माह अपने स्तर पर बैठक कर सेवानिवृत्त कर्मियों के लम्बित प्रकरणों का अनुश्रवण कर नियमानुसार निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये कि सेवानिवृत्त कर्मियों को सेवानिवृत्त होने के दिन अथवा अधिकतम एक सप्ताह के अन्दर उनके देयकों एवं पेंशन स्वीकृति का कार्य नियमानुसार अवश्य पूर्ण करा लिया जाये।
समीक्षा बैठक में अध्यक्ष राजस्व परिषद प्रवीर कुमार, अपर मुख्य सचिव, राजस्व, चंचल कुमार तिवारी, अपर मुख्य सचिव, पंचायतीराज, आर0 के0 तिवारी, अपर मुख्य सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन, संजीव सरन, समाज कल्याण आयुक्त, चंद्र प्रकाश सहित समस्त प्रमुख सचिव, सचिव एवं मण्डलायुक्त उपस्थित थे।