इटावा, राहुल तिवारी। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज इटावा आये जहां उन्होंने विकास भवन में विकलांगों को साइकिल बांटी ओर उनका हालचाल पूछा जिसके बाद मौर्य ने कई योजनाओं का शिलान्यास किया और कहा कि हमारी सरकार गरीबों की हर तरह से पूरी मदद करेगी ओर हम 2019 अपनी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे और देश भर में हो रेप के मामले पर बोले की हमने एक अध्यादेश पास किया जिसमें 12 साल से कम उम्र की लड़की साथ रेप की घटना होगी तो उसे सीधे फांसी की सजा दी जाएगी बसपा सपा के उनके कार्यकर्ता द्वारा दिये गए बयान पर बोले कि सपा बसपा कांग्रेस गठबंधन फैल था फैल है और फैल रहेगा 2019 में हमारी फिर से सरकार बनेगी ओर उत्तर प्रदेश में हम 73 प्लस रहेंगे, भ्रष्टाचार पर बोले कि कोई भी अधिकारी भ्रष्टाचार करेगा वोह बक्सा नही जाएगा और उसकी जगह कुर्शी में नही है।