कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित एसेंट पब्लिक स्कूल में शनिवार को इंटर हाउस की कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सभी हाउस के छात्र-छात्राओं को 2 ग्रुपों में विभाजित किया गया। जिसमें ग्रुप ए में कक्षा 9 से 11 वीं तक और ग्रुप-बी में कक्षा छह से आठवीं तक के सभी हाउस के छात्र-छात्राओं को हिंदी व अंग्रेजी भाषा में उपस्थित निर्णायकों द्वारा दिए गए विषय पर कम से कम 200 शब्दों में कहानी लेखन करना था। इस प्रतियोगिता के शीर्षक हिंदी व अंग्रेजी विषय में क्रमशा स्वामी विवेकानंद, गीता, जल बचाओ, समय की उपयोगिता तथा हिंदी में राजा हरिश्चंद्र की सत्यवादिता कर्ण की दानवीरता शिक्षा का महत्व दीपदान आदि थे प्रतियोगिता में निर्णायक पद पर उपस्थित में अंग्रेजी विषय हेतु कक्षा 9 वीं से 11 वीं के लिए जेके बाजपेई और कक्षा 6 से 8 के लिए शैल द्विवेदी तथा कक्षा 9 से 11 हिंदी के लिए जेपी गुप्ता और चंद्रसेन द्वारा परिणाम व प्रतियोगिता के शीर्षक का चयन किया गया। प्रतियोगिता में क्रियाणवी शोभा विजेता मिश्रा आस्था सौम्या अशरफिया आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया इस प्रतियोगिता में निदेशक मुकेश कुमार माथुर प्रधानाचार्य अतुल सक्सेना ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें ऐसी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते रहने की प्रेरणा दी। प्रतियोगिता में चेयरमैन रमेश वर्मा और सचिव संदीप वर्मा भी मौजूद रहे। प्रतियोगिता का सफल संचालन प्रार्थना इंचार्ज व संगीत अध्यापक नवीन प्रजापति पीटीआई भूपेंद्र सचान के द्वारा किया गया तथा इसका समापन समस्त अध्यापक अध्यापको की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।