Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने खनिज विभाग के अधिकारियों की बैठक में दिये उचित दिशा निर्देश

डीएम ने खनिज विभाग के अधिकारियों की बैठक में दिये उचित दिशा निर्देश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित खनिज विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि खनिज पट्टाधारकों तथा अन्य शिकायत कर्ताओं आदि के संबंधी प्रकरणों, शिकायतों का तत्काल निराकरण करें किसी भी दशा में लंबित न रखे। जिन्हें विधिवत खनिज संबंधी पट्टा/कार्य सौंपा गया है वे ऐसे खनिज पट्टाधारक खनिज विभाग के दिशा निर्देशाे के अनुरूप ही खनिज संबंधी जिस कार्य का पट्टा है कार्य करें, निर्धारित पट्टे में जो दिशा निर्देश दिये गये है उन्हीं के अनुरूप ही कार्य किया जाये। प्रशासन व सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य न करने निर्र्देशों की अवहेलना को गंभीरता से लेकर दण्डात्मक कार्यवाही भी की जायेगी। उन्होंने खनिज संबंधी अधिकारियों से कहा कि खनिज संबंधी जो भी शिकायतें आये उसको उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाकर तत्काल निराकरण करें तथा उसको फाईलवद्ध करें। उन्होंने कहा कि खनिज करते समय पर्यावरण संबंधी नियमों में भी किसी भी प्रकार की उल्लंघन न हो जहां खनिज संबंधी कार्य चल रहा हो वहां आमआदमी को भी बता दिया जाये कि वे खनिज संबंधी शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप जारी है। प्रतिबंधित खतरनाक स्थलों पर न प्रवेश करें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि जहां खनिज संबंधी कार्य चल रहा है वहां की सडको को भी देख लिया जाये। इस मौके पर एडीएम प्रशासन शिवशंकर गुप्ता, एसडीएम भोगनीपुर राजीव पाण्डेय, सिकन्दरा दीपाली कौशिक, एडी सूचना प्रमोद कुमार, सीओ भोगनीपुर महेन्द्र पाल सिंह, पीडी एसके पाण्डेय, डीसी मनरेगा पीएन दीक्षित, सीओ सिकन्दरा अर्पित कपूर सहित पट्टा मालिक, खनन निरीक्षक, सुमित गुप्ता, परवेन्दर सिंह आदि भी उपस्थित थे।