कानपुर, राजीव रूहेला। शहर में बाबा साहब भीमराव डाॅ0 आम्बेडकर के 127वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बुद्ध धम्म पंचशील चेतना यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। चेतना यात्रा में काफी संख्या में महिलाओं, पुरूषों एवं बच्चों ने भाग लिया। इस चेतना यात्रा में वीरेन्द्र कुमार व बाबूलाल ने बताया कि बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर के मिशन को आमजन के बीच जागरूकता पैदा करना हैं व सामाजिक भेदभाव जैसी समस्या को खत्म करना है। वही अरूण कुमार व दिनेश गौतम का कहना था कि बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर ने समता मूलक समाज की स्थापना एवं मानव कल्याण हेतु जीवन पर्यन्त कार्य किया उसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए धम्म देशाना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
चेतना यात्रा विश्व बैंक बर्रा होते हुए रामगोपाल चौराहे बर्रा-8 पर पहुंची जहां पर चेतना यात्रा का स्वागत प्रमोद (चार्ली), बाबूलाल, संतोष बौद्ध, अजय सिंह (राजू), छेदीलाल, अंकुर, सिप्पी, एम.पी. संखवार आदि ने शर्बत का वितरण करके किया। वही भदन्त दीपांकर, भन्ते ज्ञानदीप आदि ने बुद्ध वन्दना, बौद्ध व भीम आदि के गीत व उनके प्रवचन कर विचार रखे।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से बुद्धधम्म चेतना संघ एवं प्रेरणा सामाजिक सेवा समिति के संरक्षक एस. एन. गौतम, अध्यक्ष आर. के संखवार, महासचिव बी. एल. विद्यार्थी, उपाध्यक्ष बी. एल. गौतम, जीवल लाल, बलदेव, सुनील कुमार, विश्वनाथ संखवार, परीक्षित संखवार आदि लोग उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » बाबा साहब के 127वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बुद्ध धम्म पंचशील चेतना यात्रा का भव्य आयोजन किया गया