फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति द्वारा रेलवे स्टेशन रोड पर राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में 500 मीठे पानी की बोतलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ नमिता यादव, प्रीती पाण्डेय द्वारा छोटी-छोटी बच्चियों को देकर किया। इस कार्यक्रम के दौरान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष गुप्ता , राष्ट्रीय सचिव दिनेश यादव ने कहा कि बढ़े बेटिया पढ़े बेटियों के अभियान के चलते इस भीषण गर्मी में अधिकाश जगह पानी प्याऊ लगायी जाती थी। लेकिन अब कुछ स्थानों पर प्याऊ रह गयी है। इस के चलते प्रति रविवार को समिति द्वारा स्थान बदल बदल कर मीठे पानी की बोलत बितरण की जा रही है। आज छोटी-छोटी बच्चियों के साथ भीषण गर्मी में रहा चलते लोगो को पानी की बोतल वितरण करते हुए लोगो की प्यास बुझाने का कार्य संस्था द्वारा किया जा रहा है। वही आगरा में भी मीठे पानी का वितरण किया गया। आज का कार्यक्रम फिरोजाबाद जिलाध्यक्ष अनीस अग्रवाल की टीम के सहयोग से किया जा रहा है। गर्मी में प्यासे को पानी मिलना उसके लिए एक अच्छा सुकुन मिलता है।