कानपुर, रवि कुमार राठौर। बीमार भतीजे के इलाज के लिए दर-दर भटक रही बुआ के लिए हर जगह के रास्ते लगभग बंद हो चुके हैं। विजय नगर का रहने वाला 14 वर्ष का आशिफ पुत्र मो0 सलीम अपनी बुआ रेशमा के यहाॅ रहता है। आशिफ के पिता मो0 सलीम कबाड़ की फेरी लगाकर अपनी गुजर बसर करते है। आशिफ को गंभीर बीमारी ने जकड़ रखा है और उसके दोनों गुर्दे खराब चुके हैं। जिसका उपचार प्राइवेट अस्पताल के डाक्टर और लाला लाजपत राय अस्पताल, कानपुर में चलने के बाद संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट, लखनऊ में रेफर करके भेजा गया जहां चार दिन उपचार होने के दौरान रूपये खत्म हो गये तो वहां के डाक्टरों ने बच्चे को डिस्चार्ज कर 15 से 20 दिन का समय रूपये का इंतजाम करने के लिए दिया है।
जिसके पश्चात आज बर्रा शास्त्री चौक चौराहे पर बच्चे और बच्चे के परिवार वालों ने कटोरा लेकर आम जनता से भीख मांगी जिसकी मद्द के लिए ’’दि फ्रेन्डस एसोसिएशन’’ के अध्यक्ष अमित सिंह यादव के नेतृत्व में की जा रही है। इसमें मुख्यरूप से उपस्थित शिवकुमार बाल्मीकि, रामखिलावन, अनुराग वर्मा, अनस, मधु, मन्नत आदि लोग रहे बच्चे ने मोदी जी एवं योगी जी से मद्द की गुहार लगाई। बच्चे की बुआ रेशमा ने वहीं दानी सज्जनों व संस्थाओं से सहायता करने की अपील की है। बच्चे के इलाज में लगभग 15 से 20 लाख रूपये का खर्च डाक्टर के द्वारा बताया गया है।
Home » मुख्य समाचार » 14 साल की उम्र में आशिफ के दोनों गुर्दे खराब, मोदी जी योगी जी से मद्द की गुहार