कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। पतारा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुर में आज जन समस्याओं के निस्तारण को लेकर पंचायत भवन में अधिकारियों व प्रधान द्वारा बैठक कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई और उनके निदान का आश्वासन भी दिया गया। बैठक में समस्याओं को एडीओ पंचायत अमरपाल, पतारा सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर जयप्रकाश ने ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से परिचित करवाया तथा शौचालय बनवाने पर उसके लाभ बताएं, खुले में शौच ना करके बीमारियों को फैलने से रोका जा सकता है। वातावरण शुद्ध रहता है। तथा अनेक प्रकार के लाभ होते हैं बैठक में वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन के फार्म भरवाए गए गांव में कीचड़ युक्त पानी दे रहे हैंडपंपो के रिबोर कराने का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर प्रधान डा० उदय नारायन, जे०ई० अशोक कुमार, अखिलेश त्रिपाठी सचिव, देवेंद्र, सुभाष सचान, आगापुर प्रधान वीरेंद्र कुमार, खेमपुर प्रधान कल्लू, विनय मिश्रा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।