Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मास रेड अभियान में विद्युत चोरी करते डेढ़ दर्जन लोगों पर कार्यवाही

मास रेड अभियान में विद्युत चोरी करते डेढ़ दर्जन लोगों पर कार्यवाही

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। उच्चाधिकारियों के आदेश पर आज सुबह अधिशासी अभियंता जेएन कौशल के नेतृत्व में लाइन लॉस बचाने एवं विद्युत चोरी रोकने के लिए विद्युत उपखंड अधिकारी अंकुश पाल, अवर अभियंता रमेश कटियार, घनश्याम दुबे, मेराज अहमद लाइनमैन स्टाफ एवं दो गार्डों के साथ कस्बे में मास रेड अभियान चलाया गया। जिसमें स्टेशन रोड स्थित होंडा एजेंसी में कटा कनेक्शन बिना बिल जमा किए पुनः चलता पाया गया। तकिया मुहाल में असलम की बेवा राबिया, शास्त्री नगर निवासी रज्जाक पुत्र मोनू ,नौबस्ता निवासी देव नारायण पांडे पुत्र रामकुमार पांडे एवं मोहल्ला कजियाना निवासी अतहर हुसैन पुत्र अशफाक हुसैन को विद्युत चोरी करते हुए पकड़े जाने पर विद्युत चोरी अधिनियम की धारा 135 के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। अवर अभियंता घनश्याम दुबे ने बताया कि यह रूटीन मासिक अभियान है जो पूरे माह चलता रहेगा। शिवराढ़ी फीडर के अवर अभियंता मेराज अहमद ने सहकर्मियों के साथ एसडीओ अंकुश पाल के निर्देशन में ग्राम तेजपुर में मास रेड अभियान चलाकर शंकर लाल कुशवाहा, रामू सविता, लक्ष्मीनारायण गोरेलाल गुलाब सिंह रोहित सिंह पुत्र अनिल कुमार सुरेश रामविलास, लाल बहादुर व फूल सिंह को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया है। इनके खिलाफ स्थानीय थाने में विद्युत चोरी अधिनियम की धारा 135 के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।