इटावा, राहुल तिवारी। इटावा पुलिस ने उड़ीसा, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश समेत अन्य राज्यों में टप्पेबाजी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन्ही टप्पेबाजों ने बीते दिनों बुलंदशहर में तैनात महिला जज के साथ 35000 रूपये की टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया था जज के साथ हुई घटना के बाद से ही पुलिस को इस गिरोह की बेसब्री से तलाश थी एसएसपी ने टप्पेबाजों को पकड़ने के लिए तीन टीम बना दी थी गिरफ्तार सभी टप्पेबाज गाजियाबाद के थाना विजयनगर क्षेत्र के रहने वाले है। पुलिस ने गिरफ्तार टप्पेबाजों के पास से 74100 की नगदी, 2 तमंचे, 12 जिन्दा कारतूस, 500 ग्राम नशीला पाउडर, 07 मोबाईल, एक स्टीम कार, एक हथौड़ी, एक पेचकश, प्लास्टिक के नकली सांप, एक डब्बा काला तेल, एक सोडियम पत्थर बरामद किया है।
एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिले में हाइवे पर निकलने वाले वाहनों के साथ टप्पेबाजी की घटनाये बढ़ गयी थी। जिसको लेकर पुलिस की तीन टीमें बना दी गयी थी और आज सुबह थाना बकेवर पुलिस ने एक स्टीम कार से जाते समय इन्हे गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इन्होने बताया कि यूपी राजस्थान, पंजाब, उड़ीसा, दिल्ली समेत देश के अन्य राज्यों में टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम दे चुके है। इटावा में पिछले माह के अंदर अलग-अलग थाना क्षेत्रो में एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके थे और पिछले सप्ताह थाना जसवंतनगर क्षेत्र में एक महिला जज के साथ टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया था।