हाथरस, नीरज चक्रपाणी। आगरा रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल में २१ मई से चल रहे समर कैंप में आज चैथे दिन छोटे-छोटे वैज्ञानिकों ने अपनी प्रयोगशाला में अत्यंत प्रभावकारी जैसे शुगर रेनबो, मैजिक ब्रीद, अम्ल का निष्प्रभावीकरण, अम्ल परीक्षण के द्वारा वीक व स्ट्रॉग एसिड के बारे में जानने के साथ-साथ सोलर कुकर, डासिंग कॉइन्स, डासिंग टेडी बेयर, सी. डी. होवर प्लेट, बलून ट्रैन, क्लाउड जेल, अनियन पील एंड चीक सेल स्लाइड मेकिंग, स्पिनर विथ कॉइन, कार्बन दी ऑक्साइड एवोलुशन एक्टिविटी, मैजिक ट्रिक विथ मैचस्टिक, रिफ्रक्शन ऑफ कॉइन एंड पेंसिल, इंडिकेटर टेस्ट ऑफ डिफरेंट केमिकल कंपाउंड्स आदि आविष्कार किये। स्काउट में बच्चों ने वर्मा ब्रिज, टेंट आदि बनाकर विपरीत परिस्थितियों से जूझने का हौसला सीखा। प्रधानाचार्या बीना करोल, कोऑर्डिनेटर रंजना शर्मा व नीतू अरोरा ने बच्चों द्वारा किये गए उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।