सासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान दो युवकों को एक किग्रा सफेद नशीला पाउडर सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गुरूवार की सुबह करीब दस बजे पुलिस कप्तान के आदेशानुसार चलाए गये वाहन चैकिंग के दौरान एसआई उमेश शर्मा अपने हमराह कयामुद्दीन, विशाल, तथा निपुल कुमार के साथ विजयगढ रोड स्थित किला तिराहे की ओर वाहन चैकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें दो बाइकों पर दो युवक दिखाई दिए। जिन्हें टोकने पर वह तेजी से भागने लगे। मगर एसआई और हमराह ने दौडकर भाग रहे युवकों को पकड लिया और वाइकों के कागजातों की जानकारी चाही तो युवक कागजात दिखाने में आनाकानी करने लगे। इस पर एसआई ने बाइकों को सीज कर दिया। तभी उन्हें युवक कुछ संदिग्ध दिखाई दिए तो उनके बारे में जानकारी हासिल की। पूछताछ में यवुकों ने अपने नाम मुशर्रफ पुत्र शाहिद आशा नगर सासनी तथा दूसरे ने दीपू पुत्र लखन निवासी बिजहरा थाना इगलास बताया। पुलिस ने जब इन युवकों की तलाशी ली तो तलाशी के दौरान मुशर्रफ से 700 ग्राम तथा दीपू से 300 ग्राम सफेद नशीला पाउडर बरामद किया। पुलिस ने दोनो बाइकों को सीज कर दिया तथा युवकों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है।