कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। गुरुवार अपराहन तेज आंधी के बाद 1 घंटे की बारिश से जहां आम आदमी ने भीषण गर्मी से राहत की सांस ली वही जलभराव, कीचड़ व अनेक समस्याओं से नागरिक परेशान भी दिखे। प्राप्त विवरण के अनुसार गुरुवार अपराहन करीब 6ः00 बजे आई तेज आंधी के बाद शुरू हुई बारिश अपने 1 घंटे के वक्त में कस्बे में जलभराव, कीचड़, आदि समस्याएं पैदा कर गई। कस्बे के मार्गो में पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़कें व कूड़े के ढेर कस्बा वासियों के लिए मुसीबत बने। मौसम विभाग द्वारा दी गई तमाम चेतावनियों के बावजूद स्थानीय नगर पालिका प्रशासन नहीं चेता। देर से शुरू कराया गया नाला सफाई अभियान सिर्फ खानापूरी में सिमट कर रह गया। कुछ स्थानों पर ऊपर ऊपर निकाली गई नालों की सिल्ट सफाई कर्मियों द्वारा वही लगा दी गई। जो बारिश के चलते फिर नाले में समा गई। टूटी सड़को में जलभराव होने से लोग अंधेरे में गिरकर चोट खा गए। पिछले दिनों नाला सफाई ,कूड़ा सफाई तालाबों से कब्जे हटाने आदि को लेकर गुलाबी गैंग द्वारा नगर पालिका कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया था। उनका आरोप था कि नाली नालों की सफाई ठीक से नहीं करवाई जा रही है। जिससे नगर में बारिश के मौसम में तमाम समस्या पैदा होंगी। जलभराव होगा लेकिन पालिका प्रशासन द्वारा इस समस्या को गंभीरता से ना लेने के कारण नगर में एक बार फिर जलभराव के हालात नजर आने लगे हैं। पिछले वर्ष भी कस्बे में तेज बारिश के चलते जलभराव हो गया था। जिससे कई मार्केट पूरी पूरी पानी में डूब गई थी और मकानों में भी पानी भर गया था जिससे लाखों रुपए का सामान बर्बाद हो गया था और नागरिक भूखों मरने की कगार पर पहुंच गए थे। अगर इस बार भी पालिका प्रशासन ने इस समस्या को गंभीरता से ना लेते हुए कस्बे के नाली नालों की सफाई गहराई से नहीं कराई। चोकनालो की समस्या को खत्म नहीं किया। तो कस्बावासी एक बार फिर भीषण बर्बादी का सामना करेंगे।