Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ने मेधावी छात्रों का किया गया सम्मान

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ने मेधावी छात्रों का किया गया सम्मान

’पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ने पुलिस कार्यालय में किया सम्मानित’
’छात्रों के अभिभावक व पुलिस अधिकारीगण रहे उपस्थित’
मीरजापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। कल शुक्रवार को आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस कार्यालय मीरजापुर में बोर्ड परीक्षाओं में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले जनपद के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। उक्त समारोह में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ने उपस्थित छात्रों एवं अनुपस्थित छात्रों के अभिभावकों को प्रशस्ति पत्र भेंटकर उज्जवल भावी जीवन की कामना की गयी। साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किये जाने वाले छात्रों से उनकी समस्याओं की भी जानकारी की गयी तथा उनकी भावी योजनाओं की जानकारी ली गयी। पुलिस अधीक्षक ने छात्रों को पढ़ाई के समय के अपने अनुभव भी बताये कि किस प्रकार उनका प्रवेश एक सम्मानित शिक्षण संस्था में हो जाने के बाद उन्हें अपनी क्षमता का ज्ञान हुआ तथा लगा कि उनके द्वारा और भी अच्छा परिणाम दिया जा सकता है। इसके बाद उन्होंने अपनी पूरी क्षमता से अपने लक्ष्य प्राप्ति का प्रयास करते हुये लक्ष्य की प्राप्ति की। उन्होंने बताया कि प्रतिष्ठित अमेरिकी व जापानी कम्पनियों में सेलेक्शन होने के बाद उन्होंने कुछ ही दिन उनमें कार्य किया फिर आम जन का सहयोग करने के उद्देश्य से सिविल सर्विसेज में आये।
’सम्मानित किये गये छात्रों का विवरण’
’1-कु0पूजा सिंह सरदार पटेल इण्टर कालेज कोलना मीरजापुर।’
’2-कु0तृप्ति सिंह ज्वाला प्रसाद इण्टर कालेज बंगला देवरिया चुनार मीरजापुर।’
’3-सौम्य द्विवेदी लायन्स स्कूल मीरजापुर।’
’4-अगम कपिल सेंट जेवियर्स स्कूल मीरजापुर।’
’5-अमन त्रिपाठी लायन्स स्कूल मीरजापुर।’
’6-शिवांगी मालवीय सेन्ट जेवियर्स स्कूल मीरजापुर।’
’7-अमर्त्य सिंह सेठ द्वारिका प्रसाद एजूकेशनल सेण्टर मीरजापुर।’
’8-विवेक राज सेन्ट मेरीज स्कूल पीली कोठी मीरजापुर।’
पुलिस अधीक्षक ने सभी छात्रों से उनकी सफलता के सोर्स के बारे में भी पूछा तथा उनके परिजनों को बताया कि किसी लक्ष्य की प्राप्ति हेतु व्यक्ति का तन व मन पूर्णतः स्वस्थ होना चाहिये। इसके लिये बच्चों को भरपूर नींद, नियमित संतुलित आहार व व्यायाम करते रहना चाहिये तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये अपनी पूरी क्षमता से प्रयास करना चाहिये। अन्त में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ने छात्रों से कहा कि भविष्य में किसी भी समस्या, शिकायत अथवा सहायता के लिए निःसंकोच होकर बेझिझक मुझसे मिलें एवं अपनी बात कहें तथा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपना मोबाईल नम्बर भी दिया गया। उक्त अवसर पर प्रकाश स्वरूप पाण्डेय अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अजय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, संजय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नगर, बृजेश त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी सदर, रमाकान्त सिंह क्षेत्राधिकारी लालगंज, कृष्ण प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी आपरेशन, इन्द्रनाथ तिवारी प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन मीरजापुर, मधूप कुमार सिंह पी0आर0ओ0, रमेश यादव पी0आर0ओ0, संतोष कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा, भुवनेश्वर पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर, साजिद सिद्दीकी प्रभारी निरीक्षक कोतावाली देहात, वाचक पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे।