कानपुर, स्वप्निल तिवारी। आंगनवाड़ी कार्यकत्री और सहायिका वेलफेयर एससोसिएशन के तत्वाधान में जून माह का ग्रीष्मकालीन अवकाश को घोषित न करने को लेकर आज आंगनवाड़ी केंद्र की सैकड़ो की संख्या में महिलाएं कर्मचारी नानाराव पार्क में धरने पर बैठ कर प्रदर्शन करने लगीं।
जिलाध्यक्ष हीरावती ने बताया कि पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है तापमान दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। प्राथमिक से लेकर डिग्री कालेजों तक ग्रीष्मकालीन छुट्टियां हो चुकी हैं लेकिन आंगनबाड़ी केंद्रों में अभी भी इस तपती हुई गर्मी में बच्चे जाने को मजबूर है जिससे बच्चे बीमार होने लगे है वहीं इस गर्मी को देखते हुए आंगनबाड़ी कर्मचारियों का स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है कई मंडलों में जिलाधिकारी ने गर्मी को देखते हुए छुट्टियां कर दी है लेकिन यहां अभी तक कोई फैसला नही लिया गया है बताया कि आंगनबाड़ी लाभार्थियों के लिए भी कई महीनों से किसी भी प्रकार का कोई पोषाहार केंद्रों पर नही आ रहा है जिससे बच्चों को केंद्रों पर रोकना मुश्किल हो रहा है हमारी आंगनवाड़ी केंद्र के कर्मचारियों की जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर मांग की है कि आंगनवाड़ी केंद्रों के छोटे छोटे बच्चों और कर्मचारियों को इस गर्मी से निजात दिलाये और उन्हें जून माह का अवकाश दिया जाए साथ ही केंद्रों पर पोषाहार मुहैया कराया जाए यदि हमारी मांग नही मानी गयी तो हमसब मिलकर आंदोलन करेंगे।
Home » मुख्य समाचार » ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित न करने को लेकर नानाराव पार्क में धरने पर बैठ कर प्रदर्शन