Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्रीनाथ सेवा संस्थान के तत्वाधान में योग शिविर का आयोजन किया गया

श्रीनाथ सेवा संस्थान के तत्वाधान में योग शिविर का आयोजन किया गया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। श्रीनाथ सेवा संस्थान के तत्वाधान में डॉ रविंद्र पोरवाल की अध्यक्षता में योग शिविर का आयोजन भगवत दास घाट स्थित कैंप कार्यालय में किया गया। जानकारी देते हुए डॉ रविंद्र पोरवाल ने बताया कि निशुल्क योग शिविर का आयोजन केंद्रीय योग एवं प्रगति चिकित्सा अनुसंधान परिषद की दिशा निर्देश के अनुरुप किया जा रहा है। मोटापा को करिए टाटा योग द्वारा बिना परहेज बिना दवाइयों सामान्य भोजन करते हुए वजन कम करने की सहज क्रियाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रातकाल 6ः30 बजे से 7ः30 बजे तक महिलाओं के मोटापा निवारण रात 5ः00 बजे से 6ः00 बजे तक पुरुषों के लिए निशुल्क शिविर चला रहा है। यह शिविर 20 मई को शुरू हुआ है। और 5 जून तक नियमित रुप से चल रहा है। शिविर में बड़ी संख्या में प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इस संस्था द्वारा कॉलेज ऑफ मनेजमेंट स्टडीज मकराबर्ट गंज में याददाश्त बढ़ाने व तनाव घटाने के लिए भी निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में स्थानीय नागरिकों छात्र छात्राओं के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी सम्मिलित हुए हैं। जिससे पूरे क्षेत्र का माहौल युग में हो गया है। शिविर के आयोजक डॉ रविंद्र पोरवाल और रजनी पोरवाल ने अपनी अनेक सहयोगियों योग आचार्य के साथ यह शिविर आयोजन किया गया है।