Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुकुल सिंघल से पूर्व सरकार के समय में किए गए भ्रष्टाचार की शिकायत की गई

मुकुल सिंघल से पूर्व सरकार के समय में किए गए भ्रष्टाचार की शिकायत की गई

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। बुधवार को सर्किट हाउस में मुकुल सिंघल से भेटकर जल निगम द्वारा पूर्व सरकार के समय में किए गए भ्रष्टाचार की शिकायत की गई। उनको जिलाध्यक्ष भातपा सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि पूर्व में कानपुर के सैकड़ों स्थान पर ठूँठ पानी की टंकी खड़ी है जिसका उपयोग प्रारंभ करते ही कहीं लीकेज और कहीं उसकी छमता की समस्या आ रही है। साथ ही जगह-जगह पाइपलाइन, ज्वाइंट फटने से सड़कों से फव्वारा निकलता है। जिसकी सीबीआई जांच की मांग, तत्कालीन सरकार सपा से शिकायत की गई थी और कानपुर की जनता ने काफी विरोध प्रदर्शन भी किया था। सुरेन्द्र मैथानी ने बताया कि हम सब ने राज्यपाल राम नाईक जी से सीबीआई जांच कर भ्रष्टाचारियों को दंडित करने की मांग की थी।
मुकुल सिंघल जी को बताया कि यह उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा घोटाला है इस पर हमारी सरकार ने कुछ अधिकारियों के खिलाफ निलंबन और विभागीय कार्रवाई भी करी है। बिना टेस्टिंग के ठेकेदारों का भुगतान कर दिया गया और कानपुर की जनता पिछली सरकार के पापों को आज तक भुगत रही है। सिंघल जी ने सकारात्मक जवाब देते हुए कार्रवाई की बात कही। मौके पर जिलाध्यक्ष भाजपा सुरेंद्र मैथानी के साथ बी डी राय भी मौजूद थे।