हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पूर्व मुख्यमंत्रियों से बंगले खाली कराये जाने के बाद सपा के पूर्व मुख्यमंत्री पर बंगले में तोड़फोड़ करने व सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने आदि के आरोप लगाकर भाजपा नेता अनिल कूलवाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराये जाने की मांग की गई लेकिन कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से इंकार कर दिया गया।
भाजपा के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष निवासी गौशाला अटल टाल रोड ने कोतवाली प्रभारी को दी तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव द्वारा राज्य सम्पत्ति विभाग द्वारा प्रदत्त किये गये बंगले को अपने साथियों के साथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त किया गया और जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई। तहरीर में यह भी आरोप लगाया गया है बंगले में से कीमती सामान को भी चोरी कर ले गये।
भाजपा नेता अनिल कूलवाल का कहना है कि उन्होंने उक्त तहरीर कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट हेतु दी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से इंकार कर दिया।