कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नेशनल फिशरीज डेवलपमेन्ट बोर्ड योजनान्तर्गत मत्स्य कृषकों का प्रशिक्षण ग्रामसभा के आवंटी एवं निजी भूमि पर निर्मित तालाब में मत्स्य पालन करने वाले लाभार्थी पट्टा आवंटन की फोटोकापी/निजी भूमि निर्मित तालाब की खसरा/खतौनी, आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति (आईएफएससी कोड सहित), स्वयं की पासपोर्ट साइज कलर्ड अद्यतन तीन फोटोग्राफ, आवेदन पत्र दस्तावेजों के साथ विकास भवन माती मुख्यालय में स्थित कमरा न0 303 व 306 में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर अभिलेख/आवेदन पत्र जमा कर सकते है। किसी भी समस्या के समाधान हेतु 9415064575, 9415984884, 8004990179 पर सम्पर्क कर जानकारी ले सकते है। यह जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण डा0 रणजीत सिंह ने दी है।
Home » मुख्य समाचार » नेशनल फिशरीज डेवलपमेंट बोर्ड योजनान्तर्गत मत्स्य कृषकों का प्रशिक्षण हेतु करें सम्पर्क