कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। क्षेत्र में घटी 4 घटनाओं में 8 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल कानपुर भेजा गया है। प्राप्त विवरण के अनुसार बीती रात करीब 10ः00 बजे ग्राम शीतलपुर राहा निवासी रुप सिंह का पुत्र राघवेंद्र सिंह जो दुदाही करता है वह अपनी बाइक से दूध बेच कर वापस गांव लौट रहा था मूसानगर रोड स्थित पालिका तिराहे पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार इवसमतव ने बाइक में टक्कर मार दी और मौके से भाग निकली दुर्घटना में रविंद्र का दाया पैर दो जगह से टूट गया है। दूसरी घटना आज दोपहर हथेई गांव के नजदीक घटी ग्राम भरावन डेरापुर निवासी भगवान दास अपने पुत्र अमरीश कुमार के साथ मोटरसाइकिल द्वारा ग्राम सरदारपुर नंदना जा रहा था। डग्गामार बस को साइड देने के दौरान हथेही गांव के नजदीक अनियंत्रित बाइक से गिरकर पिता-पुत्र घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है हालत गंभीर होने पर अमरीश कुमार को हैलट रेफर किया गया है। ग्राम कण्ठीपुर में गांव बाहर महावीर का पुत्र दीपक जामुन तोड़ रहा था अचानक डाल टूटने से दीपक पेड़ के नीचे आ गिरा और उसके दोनों हाथ टूट गए थाना क्षेत्र के ग्राम नन्दना के पास आज अपराहन मार्ग दुर्घटना में ग्राम लहरापुर थाना अकबरपुर निवासी श्यामसुंदर का पुत्र अनूप यादव 19 वर्ष पुत्री माया 16 वर्ष तथा ग्राम तेजपुर निवासी स्वर्गीय श्रीकिशन की पुत्री निधि यादव 16 वर्ष व शिखा 18 वर्ष घायल हो गई। जिन्हें राहगीरों ने इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जिला अस्पताल कानपुर भेजा गया है।