Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सुम्मेर की मौत के बाद एचटी लाइन हटाने की कवायद शुरू

सुम्मेर की मौत के बाद एचटी लाइन हटाने की कवायद शुरू

सासनी, जन सामना ब्यूरो। विद्युत विभाग पहले तो एचटी लाइन को घर के ऊपर से हटाया नहीं मगर परिवार में एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद विद्युत विभाग जागा तो लाइन को घर के ऊपर से हटवाने की कवायद शुरू कर दी है। बता दें कि दो दिन पूर्व गांव बिर्रा में सुम्मेर सिंह पुत्र प्रकाश अपनी छत पर पडे छप्पर पर प्लास्टिक का तिरपाल डाल रहा था। तभी उसके मकान के ऊपर से जा रही एचटी लाइन से निकल रहे करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। सुम्मेर की मौत के बाद जेई मुकेश गौतम ने विभाग को नियमानुसार कार्रवाई कर लाइन हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र लिखा है। सुम्मेर की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। जिसे लेकर ठेकेदार ने उपखंड अधिकारी के कहने पर लाइन विच्छेदित कर दी है। जिसकी उपखंड अधिकारी ने उसे कोई सूचना नहीं दी है और न ही विचार विमर्श किया है। उपभोक्ताओं को जेई के प्रति गुमराह किया जा रहा है। जेई ने लिखा है कि उपखंड अधिकारी दबाव बना रहे है। विभागीय नियमानुसार कार्रवाई कर लाइन को हटाया जाए। जिससे उसे शिफ्टिंग में कोई परेशानी न हो।