ठेले वालो पर नहीं होती कोई कार्यवाही
शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कस्बे में पुलिस की उदासीनता के चलते लगता बस स्टॉप पर जाम। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद भी शिवली पुलिस बनी मूकदर्शक, ठेलो वाले सड़कों पर लगाते ठिलिया जिससे लगता है भीषण जाम। नहीं होती ठेलो वालों पर कोई कार्यवाही। शिवली पुलिस की शह पर अतिक्रमण सड़कों पर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। जहां एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ उत्तर प्रदेश को अतिक्रमण मुक्त करने की कोशिश करने के लिए नए नए फरमान जारी कर रहे है। वहीं शिवली पुलिस नियमों की धज्जिया उड़ाती नजर आ रही है। पुलिस अधीक्षक राधे श्याम के निर्देश थे कि हिन्दू त्यौहार जन्माष्टमी के पर्व पर चप्पे चप्पे पर मुस्तैद रहने के आदेश दिए थे पर शिवली पुलिस हीला-हवाली करती नजर आ रही है। वैसे भी शिवली पुलिस की किरकरी दिन रात कस्बे में फैल रही है। कभी चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाये जहां एक चुनौती बनी है। वहीं एक ओर अतिक्रमण की वजह से गैर जिम्मेदारियां नजर आ रही है। मानो पुलिस को किसी भी प्रकार की कोई चिंता ही नहीं। शिवली पुलिस जहां एक समय अपने कार्यों की वजह एक मुकाम हासिल किए थी। लेकिन अब शिवली पुलिस इस दौरान पूर्ण रूप से हीला-हवाली करती नजर आ रही है।
कोई भी ठेलों वालों को ठेला एक तरफ करने की हिमाकत करे भी तो ठेले वाले अभृद्रता पर उतारू हो जाते है। पुलिस की शह पर गुंडा गर्दी पर आमादा है। यातायात को बाधित कर जाम लगा देते है। मना करने वालों को अपशब्द सुनने पड़ रहे है। लेकिन पुलिस कभी भी ठेलों वालों व अतिक्रमणकारियों को नहीं हटा पाती है। क्या अतिक्रमणकारी प्रशासन को अपने चंगुल में दबाए हुए है या पुलिस स्वमं यह कराने पर उतारू है लेकिन यह साफ तौर पर देखने को मिल रहा है कि योगी सरकार जितने भी कड़े कदम उठा ले परन्तु अतिक्रमणकारियों को शिवली पुलिस टस से मस करने वाली नहीं है। कस्बे में तरह तरह के चर्चा से माहौल गर्म है। कस्बा वासियो में शिवली प्रशासन के प्रति रोष पनप रहा है। व्यापारियों व राहगीरों ने बताया कि अतिक्रमण की वजह से आने जाने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ठेले वाले बाजार गेट व पीएनबी बैंक वाली गली को पूरी तरह बन्द कर देते है जिससे आने जाने वाले राहगीरों व व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।